myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shani Ast 2024: Saturn's setting will have impact on these zodiac

Shani Ast 2024 : शनि का अस्त होना इन राशियों पर डालेगा विशेष प्रभाव

Acharya Rajrani Sharma Updated 12 Feb 2024 11:45 AM IST
Shani Ast
Shani Ast - फोटो : my jyotish

खास बातें

Shani Ast 2024 : शनि का अस्त होना इन राशियों पर डालेगा विशेष प्रभाव 

Saturn Sets : शनि देव का अस्त होना काफी विशेष घटनाओं को दर्शाने वाला समय होगी. इस समय शनि का अस्त होना सेवा कार्य से जुड़े लोगों में विद्रोह की स्थिति को देने वाला होगा. 
विज्ञापन
विज्ञापन

Shani Ast 2024 : शनि का अस्त होना इन राशियों पर डालेगा विशेष प्रभाव 


Saturn Sets : शनि देव का अस्त होना काफी विशेष घटनाओं को दर्शाने वाला समय होगी. इस समय शनि का अस्त होना सेवा कार्य से जुड़े लोगों में विद्रोह की स्थिति को देने वाला होगा. देश और दुनिया भर में इस की स्थिति स्पष्ट रुप से दिखाई दे सकती है. 

Shani Dev Ast : इस साल ग्रह गोचर की विशेष घटना के रुप में शनिअस्त होने से संबंधित मुख्य रह सकती है. शनि का इसी स्थिति में रहना कई राशियों के लिए विशेष होगा तो कुछ के लिए कमजोर पक्ष को दर्शाने वाला होगा. शनि जिनके लिए योगकारक है उन कुछ लोगों को चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ सकता है.

बसंत पंचमी मां सरस्वती की पूजन, पाए बुद्धि-विवेक-ज्ञान की बढ़ोत्तरी, मिलेगी हर परीक्षा में सफलता 14 फरवरी 2024
 

शनि का अस्त होना और राशियों पर प्रभाव 

शनि इस साल 2024 फरवरी माह में अस्त होने वाले है. अस्त होकर शनि का असर मुख्य रुप से मकर और कुंभ राशि को प्रभावित मुख्य रुप से करेगा लेकिन साथ ही जिन राशियों के लिए शनि मुख्य कारक ग्रह हैं योग कारक ग्रह हैं तो उन लोगों के लिए स्थिति संघर्ष का समय दे सकती है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक कठोर और न्यायप्रिय ग्रह माना जाता है. शनि की स्थिति सेवा कर्य कामगारों पर विशेष मानी गई है. सभी प्रकार के सेवा भाव की स्थिति शनि से ही देखने को मिलती है. व्यक्तियों को उनके कर्मों के आधार पर फल शनि देव के द्वारा ही प्राप्त होता है. शनि कर्म भाव का स्वामी है, और परिश्रम की विशेष कड़ी भी हैं. इसलिए शनि का प्रभाव व्यक्ति के कर्मों के साथ साथ उनकी मेहनत पर निर्भर करता है.

आइए जानें लेते हैं कि शनि के अस्त होने के दौरान किन राशियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
अभी के समय में शनि कुम्भ राशि में हैं. साल 2024 में शनि  11 फरवरी 2024 को अस्त हो जाएंगे और 18 मार्च 2024 तक इसी स्थिति में रहेंगे. शनि के अस्त होने से कुछ राशि वालों को मिलेगा बेहतर परिणाम तो कुछ के लिए होगा परिक्षा का समय. 

गुप्त नवरात्रि में कराएँ मां दुर्गा सप्तशती का अमूल्य पाठ, घर बैठे पूजन से मिलेगा सर्वस्व 10 फरवरी -18 फरवरी 2024
 

तुला

तुला राशि के जातकों को के लिए शनि देव भाग्यकारक हैं. ऎसे में इनका अस्त होना कुछ समय के लिए अनुकूल फलों में कमी को दर्शाता है. ऎसे में आप लोगों के लिए कुछ परेशानियां बढ़ सकती हैं. वैवाहिक जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. पिता से रिश्ते खराब हो सकते हैं. कार्यों में बार-बार रुकावटें आ सकती हैं और व्यापार में कुछ बदलाव हो सकता है. 

मकर राशि के लिए अस्त शनि प्रभाव 

मकर राशि के लिए शनि उनके स्वामी ग्रह हैं. शनि के अस्त होने के कारण चुनौतियां सामने होंगी. इस समय के दौरान कुछ आलस्य भी उत्पन्न होगा. शनि की साढ़ेसाती भी रहेगी. हेल्थ  समस्याओं के कारण अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. कार्य और व्यवसाय में सफलता हाथ लग सकती है. आर्थिक स्थितियों में उतार-चढ़ाव रहेगा और मानसिक तनाव बना रहेगा.शनि के अस्त होने से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव आ सकता है. काम के लिहाज से विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है. 

कुंभ राशि के लिए अस्त शनि प्रभाव 

कुंभ राशि के लिए भी शनि उनके स्वामी ग्रह हैं. शनि के अस्त होने पर जोश में कुछ कमी होगी लेकिन साहसिक फैसलों के लिए काफी आगे रहने की मंशा भी होगी. सेहत को लेकर भी बेहद सावधान रहने की जरूरत है. करियर और वित्तीय मामले आपके पक्ष में रहेंगे. कुछ नए निवेश का समय होगा. पुरानी व्याधियां परेशान कर सकती हैं. आर्थिक क्षेत्र में ख़र्चों में बढ़ोतरी की संभावना है.  नौकरी या व्यवसाय में सफलता के लिए अभी इस माह कुछ अधिक परिश्रम करना होगा.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X