लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
आइए जानते हैं कि सावन माह में वास्तु के अनुसार कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को कैसे लाभ मिल सकता है.
घर में रखें रुद्राक्ष
अगर आप घर में रुद्राक्ष स्थापित करना बहुत अधिक शुभ होता है. रुद्राक्ष को घर पर रखना सावन के दौरान सबसे अच्छा माना जाता है. रुद्राक्ष को की दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है. इसको हमेशा घर के उत्तर-पूर्व कोने यानी उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा में रखना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में इस दिशा को बहुत शुभ माना जाता है. इस दिशा को देवताओं की दिशा माना गया है.
इस का नियमित रुप से पूजन करना भी बहुत अच्छे परिणामों को देने वाला होता है. सावन के महीने में रोजाना पूरे घर की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए. रुद्राक्ष का स्पर्श एवं इसका पूजन जीवन में सकारात्मक ऊर्जाओं को बढ़ाता है. सदस्यों की तरक्की पर अच्छा असर डाल सकता है. रुद्राक्ष को शिवलिंग के पास रखना और उसकी विधिवत पूजा करना भी शुभ होता है. पूजा संपन्न होने के बाद रुद्राक्ष को लाल कपड़े में बांधकर रखना शुभता देता है. वास्तु के इस उपाय से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है.
सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस सावन बाबा बैद्यनाथ में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
द्वार पर लगाएं स्वास्तिक
सावन के महीने में शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन अपने घर के मुख्य दरवाजे पर हल्दी और कुमकुम के मिश्रण से स्वास्तिक का निर्माण अवश्य करना चाहिए. इसके अलावा घर पर नियमित रुप से साफ सफाई रखें, गंगा जल छिड़कें. मुख्य द्वार पर गणेश जी का चिन्ह बनाएं. इसके बाद मुख्य द्वार के दोनों ओर घी का दीपक जलाया करें. इसके बाद शिवालय जाकर भगवान शिव की पूजा करना और वहां से लाए गए जल को पेड. पौधों पर डालना आपके आस पास के वातावरण को शुद्ध कर देने वाला होता है.
सावन माह के दौरान घर पर तुलसी और कपूर का उपयोग भी बहुत शुभता देता है. यह हर प्रकार की नेगटीविटी को दूर कर देने वाला होत्या है. ऐसा करने से आपकी किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं.