जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
सावन माह कृष्ण प्रतिपदा का आरंभ समय
इस वर्ष श्रावण कृष्ण प्रतिपदा तिथि का आरंभ 3 जुलाई को शाम 05.08 बजे से हो रहा है. सावन सोमवार व्रत 10 जुलाई, 17 जुलाई, 21 अगस्त, 28 अगस्त को है, इसके अलावा सावन अधिक मास सोमवार व्रत 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त और 14 अगस्त को है.
सावन सोमवार पंचांग 2023
पंचांग के अनुसार श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि सोमवार, 3 जुलाई को शाम 05.08 बजे शुरू होकर 4 जुलाई, मंगलवार को दोपहर 01.38 बजे समाप्त होगी. उदयातिथि के आधार पर श्रावण मास शुरू होगा 4 जुलाई से. श्रावण 2023 गुरुवार, 31 अगस्त को समाप्त होगा. श्रावण अधिक मास 2023 18 जुलाई से 16 अगस्त तक है.
सावन का पहला सोमवार - 10 जुलाई 2023
सावन का दूसरा सोमवार - 17 जुलाई 2023
सावन का तीसरा सोमवार - 21 अगस्त 2023
सावन का चौथा सोमवार - 28 अगस्त 2023
अधिक मास सावन व्रत
सावन अधिक मास का पहला सोमवार - 24 जुलाई 2023
सावन अधिक मास का दूसरा सोमवार - 31 जुलाई 2023
सावन अधिक मास का तीसरा सोमवार - 7 अगस्त 2023
सावन अधिक मास का चौथा सोमवार - 14 अगस्त 2023
बुद्ध पूर्णिमा को सामूहिक ब्राह्मण भोज करवाकर पाएँ ऋण से मुक्ति और पुण्यों में वृद्धि, बढ़ेगा धन-धान्य
सावन सोमवार व्रत का महत्व
सावन सोमवार व्रत करने से विवाह के योग बनते हैं. इस व्रत को करने से माता पार्वती को भगवान शिव पति के रूप में प्राप्त हुए. इसी वजह से मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है. इसके अलावा शिव जी की कृपा पाने के लिए सावन सोमवार व्रत का पालन करें.