myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Sawan Somvar 2023 Date: When and when will Sawan Somvar fast be observed, note the time of Monday fast from Pa

Sawan Somvar 2023 Date:  कब कब रखा जाएगा सावन सोमवार व्रत नोट करले पंचांग से सोमवार व्रत का समय

my jyotish expert Updated 27 Jun 2023 11:18 AM IST
Sawan Somvar 2023 Date:  कब कब रखा जाएगा सावन सोमवार व्रत नोट करले पंचांग से सोमवार व्रत का समय
Sawan Somvar 2023 Date:  कब कब रखा जाएगा सावन सोमवार व्रत नोट करले पंचांग से सोमवार व्रत का समय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन का माह आते ही भगवान शिव की अराधना का समय शुरु हो जाता है. इस वर्ष श्रावण मास में 8 सावन सोमवार व्रत हैं, यह सभी दिन भक्तों के लिए मनोकामनाओं की पूर्ति का सबसे शुभ समय भी होंगे. इस बार 4 जुलाई से शुरू होने वाले सावन महीने में भगवान शिव की कृपा अधिक बरसने वाली है क्योंकि इस बार सावन माह में होगा अधिक मास. इस साल सावन का महीना 4 जुलाई 2023, मंगलवार से शुरू हो रहा है. सावन के पहले दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. सावन का पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा. इस साल 8 सावन सोमवार व्रत हैं. सावन के महीने में अधिक मास के होने के कारण सावन के 4 सोमवार और अधिक मास के 4 सोमवार के व्रत रहेंगे.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

सावन माह कृष्ण प्रतिपदा  का आरंभ समय
इस वर्ष श्रावण कृष्ण प्रतिपदा तिथि का आरंभ 3 जुलाई को शाम 05.08 बजे से हो रहा है. सावन सोमवार व्रत 10 जुलाई, 17 जुलाई, 21 अगस्त, 28 अगस्त को है, इसके अलावा सावन अधिक मास सोमवार व्रत 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त और 14 अगस्त को है.

सावन सोमवार पंचांग 2023
पंचांग के अनुसार श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि सोमवार, 3 जुलाई को शाम 05.08 बजे शुरू होकर 4 जुलाई, मंगलवार को दोपहर 01.38 बजे समाप्त होगी. उदयातिथि के आधार पर श्रावण मास शुरू होगा 4 जुलाई से. श्रावण 2023 गुरुवार, 31 अगस्त को समाप्त होगा. श्रावण अधिक मास 2023 18 जुलाई से 16 अगस्त तक है.

सावन का पहला सोमवार - 10 जुलाई 2023
सावन का दूसरा सोमवार - 17 जुलाई 2023
सावन का तीसरा सोमवार - 21 अगस्त 2023
सावन का चौथा सोमवार - 28 अगस्त 2023

अधिक मास सावन व्रत 
सावन अधिक मास का पहला सोमवार - 24 जुलाई 2023
सावन अधिक मास का दूसरा सोमवार - 31 जुलाई 2023
सावन अधिक मास का तीसरा सोमवार - 7 अगस्त 2023
सावन अधिक मास का चौथा सोमवार - 14 अगस्त 2023

बुद्ध पूर्णिमा को सामूहिक ब्राह्मण भोज करवाकर पाएँ ऋण से मुक्ति और पुण्यों में वृद्धि, बढ़ेगा धन-धान्य

सावन सोमवार व्रत का महत्व
सावन सोमवार व्रत करने से विवाह के योग बनते हैं. इस व्रत को करने से माता पार्वती को भगवान शिव पति के रूप में प्राप्त हुए. इसी वजह से मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है. इसके अलावा शिव जी की कृपा पाने के लिए सावन सोमवार व्रत का पालन करें.

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X