myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Sawan Purnima 2023: Best among Sawan Purnima fasts, know how those done on this day bring you success

Sawan Purnima 2023: सावन पूर्णिमा व्रतों में श्रेष्ठ, जानिए इस दिन किए जाने वाले कैसे दिलाते हैं आपको सफलता

my jyotish expert Updated 31 Aug 2023 10:04 AM IST
Sawan Purnima 2023: सावन पूर्णिमा व्रतों में श्रेष्ठ, जानिए इस दिन किए जाने वाले कैसे दिलाते हैं आपक
Sawan Purnima 2023: सावन पूर्णिमा व्रतों में श्रेष्ठ, जानिए इस दिन किए जाने वाले कैसे दिलाते हैं आपक - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि को सावन पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. यह समय बेहद शुभ होता है. इस समय के दौरान किया गया पूजन व्यक्ति को शुभ फल प्रदान करता है. श्रावण मास में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. इस दिन पर आने वाली तिथियों में पूर्णिमा तिथि के दिन किया जाने वाला पूजन समस्त माह के पूजन का फल भी प्रदान करता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा के दिन पूजा-पाठ और स्नान-दान करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है. 

सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन भक्त पवित्र नदियों में स्नान भी करते हैं. धर्म स्थानों पर इस समय के दौरान कई तरह के अनुष्ठान भी आयोजित किए जाते हैं. भारत में गंगा, यमुना इत्यादि नदियों एवं पवित्र धर्म स्थलों पर इस समय मेले इत्यादि भी आयोजित किए जाते हैं. हजारों की संख्या में भक्त इस दिन गंगा स्नान करते हैं तथा दान इत्यादि कार्यों के द्वारा शुभ फलों को पाते हैं.  आईये जानें पूर्णिमा व्रत कब है और इस दिन पूजा का शुभ समय क्या है.

सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023

सावन पूर्णिमा 2023 तिथि
सावन पूर्णिमा की तिथि को हम पंचांग अनुसार पाते हैं. पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10:59 बजे से शुरू होगी और 31 अगस्त को सुबह 07:06 बजे समाप्त होगी. इस खास दिन धनिष्ठा नक्षत्र बन रहा है, जो संध्या तक रहेगा. पूर्णिमा के दिन श्री विष्णु और भगवान शिव की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियां दूर रहती हैं.  
 
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

श्रावण पूर्णिमा पर किए जाने वाले कार्य और लाभ 
श्रावण पूर्णिमा पर पूजा-पाठ का विशेष संयोग बनता है. यह वह दिन होता है जब एक साथ कई शुभ कार्यों को किया जाता है.  श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. सावन पूर्णिमा को श्रावणी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन पूर्णिमा व्रत के दिन स्नान, दान के कार्यों से व्यक्ति को अक्षय फलों की प्राप्ति है. यह शुभ फल व्यक्ति के जीवन में कभी भी समाप्त नहीं होते हैं इस कारण से पूर्णिमा के दिन दान करने से स्वर्ग के समान सुखों की प्राप्ति होती है. 

नाग पंचमी पर परिवार मे सुख एवं समृद्धि प्राप्ति करने का एक मात्र उत्तम दिन, घर बैठे कराएं पूजा नागवासुकि मंदिर, प्रयागराज - 21 अगस्त 2023

सावन पूर्णिमा के दिन कुछ विशेशः कार्यों को करने से व्यक्ति अपने जीवन में शुभता को पाने में सफल होता है. पूर्णिमा का समय श्री विष्णु पूजन का होता है तथा चंद्र देव का पूजन करने से समस्त मानसिक दोष दूर होते हैं. इस दिन केसर और दूध का दान करने से व्यक्ति को जीवन में कार्यों की सफलता मिलती है. 

वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार के कलेश से मुक्ति के लिए इस दिन यदि खीर का दान गरीबों में किया जाए तो इसके प्रभाव से सुखों की प्राप्ति संभव होती है. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X