sawan ekadashi : सावन की अंतिम एकादशी पर भूल कर भी न करें ये काम वर्ना रुठ जाएगी किस्मत
- फोटो : my jyotish
एकादशी व्रत का विशेष महत्व श्री विष्णु पूजन से जुड़ा है. इस दिन तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व माना गया है लेकिन जब एकादशी रविवार के दिन आती है तो उस समय के दौरान तुलसी से संबंधित बातों पर ध्यान देने की जरुरत होती है. तुलसी जी को रविवार के दिन नहीं छुआ जाता है ऎसे में अब सावन का जो अंतिम एकादशी व्रत होगा वह रविवार को ही मनाया जाने वाला है ऎसे में इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की जरुरत होगी अन्यथा भगवान रुठ सकते हैं.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
एकादशी के दिन जो भक्ति व्रत रखता है उस पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने दो एकादशियां व्रत और अब सावन में आनी वाली यह एकादशी पुत्रदा के नाम से मनाई जाएगी. सावन माह में पड़ने वाली एकादशी को सावन पुत्रदा या पवित्रा एकादशी के नाम से जाना जाता है. यह व्रत विशेष रूप से संतान के सुखी जीवन के लिए रखा जाता है.
लेकिन इस बार रविवार को यह व्रत होने से कुछ् बातों का ध्यान रखने की जरुरत होगी. इस दिन अगर कोई दंपत्ति लंबे समय से संतान की कामना कर रहा है तो उनके लिए भी यह व्रत बहुत फलदायी माना जाता है. इसलिए इस दिन पर ध्यान रखें कुछ बातों का जिससे व्रत का संपूर्ण फल मिल पाएगा.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
सावन एकादशी मुहुर्त पूजा योग
इस साल सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 27 अगस्त 2023 को है और इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. अगर इन शुभ योगों में भगवान विष्णु की पूजा की जाए तो वे प्रसन्न होंगे और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे. पंचांग के अनुसार इस दिन रविवार होने से यह एकादशी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है. इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. ऐसा बहुत कम होता है कि एक ही दिन एक साथ इतने सारे शुभ योग हों. अगर इस दौरान पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाए तो वे अपने भक्तों को निराश नहीं करते हैं.
नाग पंचमी पर परिवार मे सुख एवं समृद्धि प्राप्ति करने का एक मात्र उत्तम दिन, घर बैठे कराएं पूजा नागवासुकि मंदिर, प्रयागराज - 21 अगस्त 2023
एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम
सावन पुत्रदा के दिन रविवार होने से तुलसी के पत्ते तोड़ने से भगवान विष्णु भी क्रोधित हो जाते हैं. तुलसी,को एक दिन पहले तोड़ लेना ऎसे में उचित होगा. अगर आप सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत रखते हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा.
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को छुना और उसे किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. तुलसी के पत्ते, मंजरी आदि न तोड़ें, इससे दोष लगता है और देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. लक्ष्मी के रुष्ट होने से धन संकट उत्पन्न हो सकता है.