myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Sawan 2023 Upay: Sawan is starting from Tuesday, do this work on this day, there will be no hindrance

Sawan 2023 Upay: मंगलवार से शुरू हो रहा है सावन, इस दिन करें ये कार्य नहीं रहेगी कोई बाधा

my jyotish expert Updated 03 Jul 2023 11:01 AM IST
Sawan 2023 Upay: मंगलवार से शुरू हो रहा है सावन, इस दिन करें ये कार्य नहीं रहेगी कोई बाधा
Sawan 2023 Upay: मंगलवार से शुरू हो रहा है सावन, इस दिन करें ये कार्य नहीं रहेगी कोई बाधा - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वर्ष सावन माह की शुरुआत मंगलवार से हो रही है ओर ऎसे में यह दिन काफी विशेष रहेगा क्योंकि मंगलवार का दिन देवी पार्वती के पूजन का समय होगा. वहीं सावन के पहले मंगलवार के दिन हनुमान जी के पूजन का भी विशेष समय होगा. सावन, के इस पहले दिन से यदि कुछ कार्यों को कर लिया जाए तो इस पूरे माह के शुभ फल हमें जरुर प्राप्त होते हैं. सावन की शुरुआत में यदि हम कुछ उपायों को करें तो ऎसा करने से सावन के साथ-साथ चातुर्मास का फल भी आप को अवश्य प्राप्त होगा.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

मंगलवार से सावन में करें यह काम देंगे लाभ 
सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है. इस साल 4 जुलाई, मंगलवार से सावन का महीना शुरू होगा. इस समय सावन पर कुछ अच्छे संयोग भी प्राप्त होता है. इस बार मलमास लगने के कारण सावन का महीना पूरे 59 दिनों का होने वाला है. सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. मान्यताओं के अनुसार, सावन के समय पर भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति को बहुत से अच्छे लाभ मिलते हैं, उसकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. सावन माह में किए गए कार्य अत्यधिक अच्छे होते हैं. अगर सावन के पहले दिन ही कुछ आसान उपाय कर लिए जाएं तो कई तरह के सकारात्मक लाभ जरुर प्राप्त होते हैं. 
 
मंगलवार के दिन करें दुर्गा जी का पूजन 
सावन के पहले मंगलवार के दिन देवी दुर्गा के पूजन के साथ उन्हें लाल रंग का वस्त्र अवश्य चढ़ान चाहिए. जो व्यक्ति सावन के महीने में सच्चे मन से देवी पार्वती की पूजा करता है.  उसके सभी कष्ट दू हो जाते हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसके साथ ही इस बार सावन की शुरुआत मंगलवार के दिन व्रत को धारण किया जाए व्रत का पालन करने से इस दिन की शुभता सदैव आप को प्राप्त होगी. 

बुद्ध पूर्णिमा को सामूहिक ब्राह्मण भोज करवाकर पाएँ ऋण से मुक्ति और पुण्यों में वृद्धि, बढ़ेगा धन-धान्य

हनुमान जी को चढ़ाएं चोला 
सावन पहला दिन भगवान हनुमान के दिन मंगलवार से होने से इस दिन पर हनुमान जी का पूजन करने के साथ उन्हें चोला अवश्य अर्पित करें. मंगलवार के दिन सुबह हनुमानजी के मंदिर जा कर हनुमानजी को सिन्दूर मिलाकर चोला अवश्य चढ़ाएं. इसके अलावा हनुमानजी को पान अर्पित करने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं.  इस दिन पर मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना भी बेहद शुभदायक होगा और सावन के आरंभ होने के साथ ही प्रभु का आशीष प्राप्त होगा.

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X