जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
मंगलवार से सावन में करें यह काम देंगे लाभ
सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है. इस साल 4 जुलाई, मंगलवार से सावन का महीना शुरू होगा. इस समय सावन पर कुछ अच्छे संयोग भी प्राप्त होता है. इस बार मलमास लगने के कारण सावन का महीना पूरे 59 दिनों का होने वाला है. सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. मान्यताओं के अनुसार, सावन के समय पर भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति को बहुत से अच्छे लाभ मिलते हैं, उसकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. सावन माह में किए गए कार्य अत्यधिक अच्छे होते हैं. अगर सावन के पहले दिन ही कुछ आसान उपाय कर लिए जाएं तो कई तरह के सकारात्मक लाभ जरुर प्राप्त होते हैं.
मंगलवार के दिन करें दुर्गा जी का पूजन
सावन के पहले मंगलवार के दिन देवी दुर्गा के पूजन के साथ उन्हें लाल रंग का वस्त्र अवश्य चढ़ान चाहिए. जो व्यक्ति सावन के महीने में सच्चे मन से देवी पार्वती की पूजा करता है. उसके सभी कष्ट दू हो जाते हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसके साथ ही इस बार सावन की शुरुआत मंगलवार के दिन व्रत को धारण किया जाए व्रत का पालन करने से इस दिन की शुभता सदैव आप को प्राप्त होगी.
बुद्ध पूर्णिमा को सामूहिक ब्राह्मण भोज करवाकर पाएँ ऋण से मुक्ति और पुण्यों में वृद्धि, बढ़ेगा धन-धान्य
हनुमान जी को चढ़ाएं चोला
सावन पहला दिन भगवान हनुमान के दिन मंगलवार से होने से इस दिन पर हनुमान जी का पूजन करने के साथ उन्हें चोला अवश्य अर्पित करें. मंगलवार के दिन सुबह हनुमानजी के मंदिर जा कर हनुमानजी को सिन्दूर मिलाकर चोला अवश्य चढ़ाएं. इसके अलावा हनुमानजी को पान अर्पित करने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं. इस दिन पर मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना भी बेहद शुभदायक होगा और सावन के आरंभ होने के साथ ही प्रभु का आशीष प्राप्त होगा.