सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
मेष राशि उपाय
मेष राशि के लिए चाहिए की मंदिर में घी का दीपक जलाएं. शाम के समय गूगल जलाएं और घर पर इसका धुआं करें.
वृषभ राशि उपाय
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मंदिर में कपूर का दान करें. इससे मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी.
मिथुन राशि उपाय
मिथुन राशि के लिए चाहिए की घी में लौंग डाल कर शिवलिंग के समक्ष जलाएं. ऎसा करने से सभी प्रकार की नकारात्मका दूर होगी ओर शुभता का आगमन होगा.
कर्क राशि उपाय
कर्क राशि के लिए चाहिए की मंदिर में शिव परिवार को खीर का भोग अर्पित करें ऎसा करने से आर्थिक संपन्नता की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि उपाय
कर्क राशि वालों को चाहिए कि दही और शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.
कन्या राशि उपाय
कन्या राशि वालों को चाहिए कि आर्थिक नुकसान से छुटकारा पाने के लिए मंदिर में दूब शिवलिंग पर अर्पित करें.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
तुला राशि उपाय
तुला राशि के लोगों को चाहिए की नारियल को लाल मौली से बांधकर शिवलिंग पर अर्पित किया जाए.
वृश्चिक राशि उपाय
वृश्चिक राशि वालों को चाहिए की शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करें ऎसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
धनु राशि उपाय
धनु राशि के जातकों को चाहिए की कपूर और घी का दीपक शिव परिवार के सामने प्रज्जवलित करें.
मकर राशि उपाय
मकर राशि वालों को चाहिए की श्रीयंत्र को अपने मंदिर पर स्थापित करें ऎसा करने से आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी.
कुंभ राशि उपाय
कुंभ राशि वालों को चाहिए की शमी के पौधे की पूजा करें और शिव मंत्रों का जाप करें.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
मीन राशि उपाय
मीन राशि वालों को चाहिए की धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए चंदन से भगवान शिव का अभिषेक करें.