myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   saturday pooja hanuman mantra vidhi significance

शनिवार के दिन करें हनुमान जी की पूजा, पूर्ण होंगी समस्त कामना

Myjyotish Expert Updated 26 Mar 2021 08:19 PM IST
Hanuman Pooja
Hanuman Pooja - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

यदि आप हनुमान के भक्त हैं, तो मंगलवार और शनिवार आपके लिए बहुत खास दिन हैं। इन दो दिनों में की जाने वाली हनुमान पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है। 

हनुमान पूजा कैसे करें : 

1. भक्त को पूरे दिन के लिए कठोर व्रत का पालन करना चाहिए।

2. सुबह जल्दी स्नान करना शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने के लिए आवश्यक है।

3. आपको हनुमान मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति पर भगवान हनुमान को चोला चढ़ाने के लिए जाने की जरूरत है

4. दीपक और अगरबत्ती की रोशनी के साथ भगवान को प्रसन्न करने के लिए फूल और फल चढ़ाए जाते हैं।

6. सुबह के समय, पीपल के कुछ पत्तों को तोड़ें और चंदन या कुमकुम पर श्री राम नाम लिखें। इसके बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं और इसे हनुमानजी को अर्पित करें।

7. पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें। इसके बाद लोगों के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ें। अगर आप कड़ी मेहनत के बाद भी किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं।

8. हनुमानजी को सिंदूर और तेल चढ़ाएं। जैसा कि विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर लगाती हैं, हनुमानजी भी अपने स्वामी श्रीराम के लिए अपने शरीर पर सिंदूर लगाते हैं। हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाने वाले किसी भी व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

9. अच्छे स्वास्थ्य, धन और समृद्धि के लिए भगवान हनुमान के मंत्र का जाप करें। 

होली के दिन, किए-कराए बुरी नजर आदि से मुक्ति के लिए कराएं कोलकाता में कालीघाट स्थित काली मंदिर में पूजा - 28 मार्च 2021

मंत्र हैं: -

मनोजवं मारुततुल्यवेगम् 
जितेन्दि्रयं बुद्धिमतां वरिष्थम् 
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं 
श्री रामदूमं शरण प्रपद्ये

हनुमान आरती :

आरती कीजै हनुमानलला की, दुष्टदलन रघुनाथ कला की।
जाके बल से गिरिवर कांपे, रोग दोष जाके निकट न झांपै।
अंजनिपुत्र महा बलदायी, संतन के प्रभु सदा सहाई।
दे बीरा रघुनाथ पठाये, लंका जारि सिया सुधि लाये।
लंका-सो कोट समुद्र-सी खाई, जात पवनसुत बार न लाई।
लंका जारि असुर संहारे, सियारामजी के काज संवारे।
लक्ष्मण मूर्छित परे सकारे, आनि संजीवन प्रान उबारे।
पैठि पताल तोरि जम-कारे, अहिरावन की भुजा उखारे।
बाएं भुजा असुरदल मारे, दहिने भुजा सन्तजन तारे।
सुर नर मुनि आरती उतारे, जय जय जय हनुमान उचारे।
कंचन थार कपूर लौ छाई, आरति करत अंजना माई।
जो हनुमानजी की आरति गावै, बसि बैकुण्ठ परम पद पावै।

हनुमानजी की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट मिट जाते हैं। हनुमानजी एक ऐसे भगवान हैं, जो थोड़ी सी प्रार्थना से प्रसन्न होकर मनुष्य को जीवन में ख़ुशी प्रदान करते हैं। श्रीराम भक्त हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

यदि बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो हर मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर गुड और चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। उस प्रसाद को वहीं मंदिर में बांट देना चाहिए।

आप शुभ दिनों में भगवान हनुमान पूजा भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

कुम्भ राशि के जातक कभी न करें ये काम !

साप्ताहिक आर्थिक राशिफल : इस सप्ताह लक्ष्मी जयंती, जानें कैसा होगा आर्थिक रूप से आपका हाल ?

जानें कुम्भ काल में महाभद्रा क्यों बन जाती है गंगा ?

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X