myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   sarvartha siddhi yoga with bhadra ganmool effects know how this time will be for you

भद्रा गणमूल के साथ बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग जाने कैस रहेगा ये समय आपके लिए

ज्योतिषाचार्य राज रानी Updated 29 Jul 2021 11:29 AM IST
भद्रा गणमूल के साथ बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग जाने कैस रहेगा ये समय आपके लिए
भद्रा गणमूल के साथ बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग जाने कैस रहेगा ये समय आपके लिए - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
Sarvartha Siddhi Yoga Effects - पंचांग गणना द्वारा योग एवं दिन की शुभता के विषय में जाना जाता है. पंचांग में कुछ विशेष तिथि, वार, नक्षत्र इत्यादि होने पर शुभाशुभ योगों का निर्माण होता ही रहता है. इसी तरह से 29 जुलाई को तीन योग देखने को मिलेंगे इनमें 2 शुभता की कमी को दर्शाते हैंऔर 1 योग शुभता की प्राप्ति को दिखाता है. कल यानि के बृहस्पतिवार के दिन भद्रा, गण्डमूल और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा. इन में से भद्रा और गणमूल को अनुकूल नहीं माना गया है. भद्रा के समय को सर्वथा त्यागने की ही बात शास्त्रों में कही जाती हैं क्योंकि उस समय पर किया गया कार्य शुभता की कमी और असफलता का प्रभाव दे सकता है, इसी के साथ गण्डमूल का प्रभाव भी कुछ इसी प्रकार का होता है. गण्डमूल वो समय होता है जो संधिकाल जैसी स्थिति देता है. या कहें एक प्रकार की गांठ को दर्शाता है. ऎसे में इस समय को भी अनुकूल नहीं माना जाता है. संधिकाल में किया जाने वाला काम परेशानी और संकट की स्थिति को दर्शाता है. इसी के साथ कल सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण होता है ऎसे में इस समय में कुछ शुभता का प्रभाव भी देखने को अवश्य मिलेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग शुभ योगों की श्रेणी में आता है. इस योग के प्रभाव से कार्य बनते हैं और सफलता भी प्राप्त होती है. कोई लाभ की प्राप्ति भी इस समय पर हो सकती है. तो चलिये देखते हैं कैसा रहेगा आप सभी के लिए ये समय।

ये समय मेष मीन राशि के जातकों को खासतौर पर प्रभावित करने वाला होगा इसके साथ ही मिथुन,  कर्क, सिंह राशि के लोगों को अपने काम में कुछ लाभ ओर बदलाव देखने को मिलेंगे. मकर और कुंभ राशि के जातकों को ट्रैवलिंग का मौका मिल सकता है। धनु और कन्या राशि के जातकों को इस समय पर अपने आर्थिक मामलों के प्रति सजगता बनाए रखने की जरूरत होगी. इस समय पर यदि कोई काम बहुत आवश्यक हो करना तो उसे करने से पूर्व भगवान की उपासना प्रार्थना अवश्य करनी चाहिए और फिर आगे बढ़ना चाहिए ऎसा करने से शुभता बनी रहती है और साथ ही उस दिन के नक्षत्र और ग्रह स्वामी का भी पूजन अवश्य करना चाहिए।


जाने शुभाशुभ योगों का समय 

भद्रा समय 
29 जुलाई बृहस्पतिवार को अर्धरात्रि के पश्चात भद्रा का आरंभ 27:55 से होगा ओर अगले दिन 30 जुलाई को शुक्रवार के दिन दोपहर 16:48 तक इसका प्रभाव होगा. इसके बाद भद्राकाल की समाप्ति हो जाएगी।


गण्डमूल 
29 जुलाई को बृहस्पतिवार के दिन मध्याह्न 12:02 से गण्डमूल का आरंभ होगा। गण्डमूल का प्रभाव आने वाली 31 जुलाई तक देखने को मिलेगा. 31 जुलाई को शनिवार के दिन 16:38 तक इनका प्रभाव दिखाई देगा उसके बाद गण्डमूल की समाप्ति होगी।


सर्वार्थसिद्धि योग 
सर्वार्थ सिद्धि योग का आरंभ 29 जुलाई बृहस्पतिवार के दिन 12:02 मिनिट से होगा और इसका प्रभाव 31 जुलाई सूर्योदय तक देखने कि मिलेगा।

तो आप भी इन योगों का रखें ध्यान और उसके अनुसार अपने काम को भी कर सकते हैं समय के अनुरुप फल देने वाला इसलिए, घटना चाहे शुभ हो या अशुभ अगर अपने इष्ट के प्रति विश्वास बना रहता है तो हर समय को अनुकूल किया जा सकता है।

धन की प्राप्ति के लिए सावन शिवरात्रि पर अमरनाथ में कराएं  महारुद्राभिषेक
यह भी पढ़ेृ-
कौन सा करियर है आपके लिए सर्वश्रेष्ठ जानें अपनी राशिनुसार
मां लक्ष्मी इन राशियों पर करती है विशेष कृपा जानें क्या आप है इसमें शामिल
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X