myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Santan Saptami 2023: The wish of happiness for children is fulfilled on Santan Saptami, know the auspicious t

Santan Saptami 2023: संतान सप्तमी पर पूरी होती है संतान सुख की कामना यहां जानें मुहूर्त और पूजा विधि

Acharyaa RajRani Updated 20 Sep 2023 03:07 PM IST
Santan Saptami
Santan Saptami - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने बच्चे की लंबी आयु और उनकी तरक्की के लिए हर साल माएं अपने बच्चों के लिए संतान सप्तमी का व्रत रखती हैं. साल 2023 में ये व्रत इस दिन मनाया जाएगा. हिन्दू व्रत-त्योहारों में संतान सप्तमी को एक जरूरी व्रत माना जाता है. इसे माताएं अपनी संतान के सुखी जीवन के लिए करती हैं. संतान प्राप्ति के लिए,उसकी तरक्की और उसकी लंबी उम्र के लिए इस व्रत को करने का विधान रहा है. भाद्रपद  महीने की शुक्लपक्ष के सप्तमी तिथि के दिन किया जाने वाला बेहद अहम समय होता है. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

संतान सप्तमी को अन्य नामों जैसे मुक्ताभरण व्रत के नाम से भी जानते हैं. संतान सप्तमी के दिन भगवान सूर्य और शंकर-पार्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन का व्रत करने से संतान की प्राप्ति होती है, संतान दीर्धायु होती हैं और उनके सभी दुखों का नाश होता है. आइए जानते हैं कि इस साल इस व्रत को करने का सही मूहूर्त क्या है और इसे किस दिन किया जाएगा.
 
संतान सुख को पाने का शुभ समय 
हिंदू धर्म में संतान प्राप्ति एवं वंश वृद्धि को लेकर पवित्र धारणाएं विद्यमान हैं. हर वर्ष भाद्रपद महीने की शुक्लपक्ष के सप्तमी तिथि के दिन किया जाने वाला संतान सप्तमी का व्रत इस साल 22 सितंबर 2023, शुक्रवार को है.

गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023

संतान की सुख-समृद्धि के लिए इस व्रत को सबसे उत्तम माना जाता है. इस साल इसी दिन से महालक्ष्मी व्रत की भी शुरूआत हो रही हैं.माना जाता है कि आर्थिक तंगी  से छुटकारा पाने के लिए महालक्ष्मी व्रत बहुत लाभदायक होता है. इससे मां सक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं.

संतान सप्तमी पूजा विधि 
संतान सप्तमी के दिन किया जाने वाला पूजन एवं दान पुण्य का कार्य बेहद शुभ फलों को प्रदान करता है. हिन्दू पंचांग  के अनुसार इस साल के भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 21 सितंबर 2023 को दोपहर 2:14 बजे शुरू होकर 22 सितंबर 2023 को दोपहर 1:35 बजे खत्म होगी. इसी बीच महिलाएं व्रत रखेंगी और भगवान शिव के साथ माता गौरी का ध्यान करके व्रत करेंगी.

काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023

ब्रह्म मुहूर्त का शुभ समय सुबह 4:35 से सुबह 5:22 तक रहेगा.  अमृत काल का शुभ समय सुबह 6:47 से सुबह 8:23 तक रहने वाला है.  अभिजित मुहूर्त का शुभ समय सुबह 11:49 से दोपहर 12:38 तक रहने वाला है. संध्या मुहूर्त  का समय शाम 6:18 से शाम 6:42 तक शुभ रहने वाला है.
 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X