myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Sankranti: Why is Bhadrapada Sankranti special and what is its importance?

Sankranti : भाद्रपद संक्रांति क्यों होती है विशेष और क्या है इसका महत्व

my jyotish expert Updated 18 Aug 2023 11:08 AM IST
Sankranti : भाद्रपद संक्रांति क्यों होती है विशेष और क्या है इसका महत्व
Sankranti : भाद्रपद संक्रांति क्यों होती है विशेष और क्या है इसका महत्व - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू धर्म में संक्रांति समय को दान स्नान एवं जप तप से जुड़े कार्यों के लिए बहुत शुभ माना जाता है. भाद्रपद संक्रांति भी उनमें से एक होती जब सूर्य की शुभता सभी को समान रुप से प्राप्त होती है. इस संक्रांति के दिन सूर्य देव के साथ-साथ भगवान विष्णु का पूजन होता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का सभी बारह राशियों में जाने का समय संक्रांति के रुप में जाना जाता है. सूर्य बारी-बारी से प्रत्येक राशि में गोचर करते हैं. ऐसे ही बहुत जल्द सूर्य सिंह राशि में गोचर करेगा. सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. सूर्य का प्रवेश सिंह राशि में होने वाला है इसलिए इस दिन को भाद्रपद संक्रांति के रूप में भीमनाया जाता है. हिंदू धर्म में सभी संक्रांतियों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. भाद्रपद संक्रांति भी उनमें से एक है, संक्रांति के दिन सूर्य देव के साथ-साथ भगवान विष्णु और भगवान नरसिंह की पूजा का भी विधान है. ऐसे में आइए जानते हैं भाद्रपद संक्रांति का महत्व.
 
 नाग पंचमी पर परिवार मे सुख एवं समृद्धि प्राप्ति करने का एक मात्र उत्तम दिन, घर बैठे कराएं पूजा नागवासुकि मंदिर, प्रयागराज - 21 अगस्त 2023

भाद्रपद संक्रांति कब मनाई जाती है और इसका महत्व 
सौर गणना के अनुसार जब सूर्य कर्क से निकल कर सिंह में प्रवेश पाता है तो उसे भाद्रपद संक्रांति का त्योहार कहा जाता है. इस दिन सूर्यदेव सिंह राशि में प्रवेश करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाद्रपद संक्रांति का पुण्य काल दान स्नान के लिए विशेष माना जाता है. इस समय पर सूर्य की गति अब अपनी राशि को पाति है. यहां आने पर सूर्य के प्रभाव में वृद्धि होती है. इस के प्रभाव से जिनकी कुंडली में सूर्य की स्थिति शुभ होती है उन्हें कई तरह के सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई देते हैं. यह एक माह का समय होता है जब सूर्य अपनी स्वराशि में प्रबल स्थिति में होता है. 

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

भाद्रपद संक्रांति का महत्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सिंह संक्रांति के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देना विशेष पुण्यदायी माना जाता है. इस दिन नारियल के पानी और दूध से भगवान विष्णु और भगवान नरसिम्हा का अभिषेक करने का भी विधान भी माना गया है. भाद्रपद संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान आदि करने से पुण्य फल मिलता है. ऐसा माना जाता है कि इस संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा करने से जहां एक व्यक्ति को सूर्य के शुभ फल प्राप्त होते हैं. किस्मत भी चमकती है. 

सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023

इस दिन भगवान विष्णु और भगवान नरसिंह की पूजा करने से व्यक्ति को सफलता का वरदान मिलता है. भाद्रपद संक्रांति के दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को भगवान नरसिम्हा अपने प्रतिद्वंद्वी पर हमेशा विजय पाने का आशीर्वाद देते हैं.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X