ganesh chaturthi
- फोटो : Myjyotish
हर माह आने वाली चतुर्थी का समय गनेश चतुर्थी के पूजन हेतु विशेष होता है. इस बार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश का पूजन एवं चतुर्थी व्रत किया जाएगा. 1 नवंबर 2023 के दिन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी का व्रत किया जाएगा इसी के साथ इस दिन करवा चौथ का व्रत भी होगा. हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है . भगवान सभी प्रकार के संकट हर लेने वाले होते हैं. श्री गणेश जी के पूजन से सभी कठिनाइयों को दूर कर पाना संभव है. श्री गणेश को सभी देवताओं में सबसे पहले पूजा जाता है. कहा जाता है कि भगवान गणेश की पूजा करने से सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
जानिए संकष्टी व्रत का शुभ मुहूर्त
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकट चौथ कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों की इच्छाएं पूरी होती हैं. जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. इससे जीवन में सुख-समृद्धि भी आती है. संकष्टी चतुर्थी व्रत का समय इस बार 1 नवंबर के दिन होगा पूजन का समय सुबह 09:12 बजे शुरू होगा और रात्रि चंद्र पूजन एक साथ संपन्न होगा. इस दिन व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना शुभ होता है और इसके बाद श्री भगवान गणेश की पूजा करते हैं.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
गणेश संकष्टी व्रत पूजा
गणेश संकष्टी व्रत पूजा में भगवान का नाम स्मरण करने के साथ ही उपवास किया जाता है. इस दिन भगवान के मंदिर को सजाते हैं लाल या पीला कपड़ा बिछा कर उस पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं भगवान गणेश का ध्यान करते हैं और व्रत का संकल्प लेते हैं. रोली, अक्षत और फूल लेकर मंत्र का जाप करते हुए पूजा करते हैं. संकष्टी व्रत की मुख्य पूजा शाम को की जाती है.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
पूजा को चंद्र पूजन द्वारा संपन्न करते हैं. रात के समय भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने के बाद चंद्रमा का पूजन होता है उन्हें अर्घ्य दिया जाता है चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही भगवान श्री गणेश जी का नाम स्मरण करते हैं और और व्रत या पूजा के दौरान हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा मांगते हैं इस दिन व्रत के साथ दान पुण्य का भी बहुत महत्व होता है. इस दिन चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन चतुर्थी व्रत की कथा पढ़ना और सुनना बहुत शुभ तथा फलदायी होता है.