myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Remedies to avoid vastu dosh at home

जानें कैसे रख सकते हैं अपने घर को वास्तु दोष से दूर, करें ये उपाय

My Jyotish Expert Updated 09 Aug 2021 12:36 PM IST
वास्तु दोष के उपाय
वास्तु दोष के उपाय - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
बहुत पुरानी कहावत है कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन ,मस्तिष्क का वास होता है। अगर हमारा स्वास्थ्य अच्छा है ,अगर हम सेहतमंद है तो हम हर कार्य को करने में सक्षम होते है। एक सफल जीवन की नींव ही अच्छे स्वास्थ्य पर टिकी होती है। हमारी सेहत अच्छी रहेगी तभी हम भविष्य की कल्पना कर अपने हर सपने को पूरा कर पाने में समर्थ होंगे। वहीं दूसरी तरफ अगर हम हमारी सेहत दुरुस्त नहीं है तो हमसे कुछ छोटा काम भी नहीं हो पायेगा।  कदम कदम पर हम हमारे पैर डगमगा जाएंगे। बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी बीमारी का शिकार हो जाते है।  या कोई दुर्घटना हो जाती है और हमें उसके कारण का पता भी नहीं लगता है। वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि कई बार अनजाने में ही हम अपनी छोटी छोटी गलतियों के कारण अपने घर में वास्तु दोष उत्पन कर देते है।
जिसका हमे अंदाजा भी नहीं होता है। वास्तु दोष होने के कारण नकारत्मक ऊर्जा उत्पन हो जाती है और फिर परिवार में परेशानियों का दौर शुरू हो जाता है। इसी वजह से घर में परिवार के सदस्य बार बार बीमार पड़ने लगते है। बीमारी के कारण हमे शारीरिक कष्ट तो होते ही है इसके साथ साथ आर्थिक हानि भी होती है और हमारा समय भी बर्बाद होता है। अगर ऐसी कोई समस्या आपके घर में भी हो तो घबरायें नहीं , और अपने घर की वास्तु दोष की जांच जरूर करवाए। चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिन्हे अपनाकर आप भी अपने घर में होने वाले वास्तु दोष से बच सकते है।

हर संकट होगा समाप्त, सावन प्रदोष पर कराएँ विशेष नवग्रह पूजा - फ्री, अभी रजिस्टर करें  

1. वास्तु के अनुसार अपने बेडरूम में कभी भी पुरानी वस्तुओं को जगह ना दें। जिन चीज़ो का बैडरूम में कोई उपयोग नहीं है उन्हें भी बेडरूम में इकट्ठा न करे। वास्तु विज्ञान की माने तो इससे नकारत्मक ऊर्जा उत्पन होती है। जिसके कारण वायरस या बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियां जन्म लेंगी, जो आपके लिए ठीक नही हैं। इसलिए अपने शयन कक्ष में बिना काम कि कोई वस्तु ना रखे।

2. शयन कक्ष के वास्तु को लेकर बहुत सी धारणाएं रहती है। ऐसे में वास्तु के जानकार की माने तो  बेडरूम पूरी तरह से बंद नहीं होना चाहिए। बेडरूम में पलंग के सामने दर्पण नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से हमारी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है ।इसके साथ ही  मानसिक परेशानियों को दूर रखने के लिए कभी भी बीम के निचे अपना सिरहाना नहीं रखना चाहिए । ऐसा भी कहा जाता है कि हमारे शयन कक्ष में भगवान की कोई प्रतिमा नहीं होनी चाहिए।

3. हमारे घर का सबसे आकर्षक स्थान मुख्य द्वार ही माना जाता है , अतः घर का मुख्य द्वार साफ़ और सुन्दर रहना चाहिए। ऐसे में अगर घर के मुख्य दरवाजे के सामने कोई गड्ढा या कीचड़ है तो इससे परिवार के सदस्य के मानसिक रोग या तनाव से ग्रसित रहते है । अगर सम्भव हो तो उस गड्ढे को मिट्टी से भर दें। इस बात का खास ध्यान रखें कि घर के मुख्य दरवाजे के सामने किसी भी प्रकार की गंदगी न रहे।

4. हम भोजन किस दिशा में करते है , इसका असर भी हमारे स्वास्थ्य पड़ता है। वास्तु विज्ञान के जानकार यह सलाह देते है कि हम जब भी भोजन करने बैठें तो इस बात का ध्यान रखें कि हमारा  मुख पूर्व या उत्तर दिशा में हो। इससे हमारा पाचन अच्छा होगा जिस कारण  सेहत भी  अच्छी रहेगी।

5. अगर घर के सामने कोई बड़ा पेड़ या खंभा है, और जिसकी छाया घर पर पड़ती हो तो इस वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर मुख्य दरवाजे  के दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।

6. वास्तु के जानकार के अनुसार  घर के आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में रोजाना लाल रंग का बल्ब या लाल रंग की मोमबत्ती जलाने से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।


यह भी  पढ़े-
आप भी उठा सकते हैं लाभ , तांबे के तार कि इस अमेजिंग रेमेडी का ।
क्या आप भी परेशान है अपनी सोई हुई किस्मत से , जानें क्या है सोई हुई किस्मत को जगाने के उपाय
एक कॉल से पता करें, कैसे होगा आपका जीवन खुशहाल और कैसे बढ़ेगा धन, बात करें हमारे ज्योतिषाचार्य से





 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X