जब बात आती है वेट लास की तो हम सभी के दिमाग में कई तरह के उपचार दौड़ने लगते हैं. खान पान को लेकर कई तरह की पाबंदियां भी हमें करनी पड़ती हैं. अपनी पसंद की कई सारी चीजों से मुंह मोडना पड़ता है. साथ ही लम्बी और थका देने वाली कसरत व्यायाम इत्यादि के जरिये हम अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल कर पाने की तरकीबों को आजमाते भी हैं. पर क्या आप जानते हैं कि एक बेहद ही प्रभावशाली तरीका भी है जहां इन सभी बातों की कोई आवश्यकता नहीं होती है ओर सिर्फ हम अपने आस पास की ऊर्जाओं के द्वारा स्वयं के वजन को नियंत्रित कर सकते हैं और साथ में अपने बढ़ते हुए वजन से छुटकारा भी पा सकते हैं. जी हां इस आसान पद्धिति का नाम है रेकी.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
रेकी के जरिये हम सभी बढ़ते वजन की समस्या से निजात प्राप्त कर सकते हैं. रेकी एक ऎसी पारंपरिक विद्या है जो हमारे जीवन में मौजूदा समस्याओं से हमें मुक्त कराने में बेहद साहयक होती है. रेकी की सहायता से व्यक्ति अपने शरीर को तंदरुस्त और फीट रख सकता है. रेकी के द्वारा हम अपनी बड़ी हुई चर्बी को खत्म करके अपनी शरीर को कांतिमय भी बना सकते हैं.
रेकी उपचार द्वारा संभव है मोटापे से निजात पाना
रेकी हीलिंग का उपयोग उपचार के रुप में एक चिकित्सा पद्धति द्वारा होता है. यह बात दिलचस्प लग सकती है कि आखिर यह विद्या कैसे वजन घटाने में हमारी मदद कर सकती है. इसे समझने के लिए हमें इस विद्या की मूलभूत बातों को जानना होगा.
रेकी स्पर्श विद्या भी है ओर इसके द्वारा देह को शारीरिक और मानसिक रुप से लाभ मिलता है. रेकी ऊर्जा उस समस्त अशुद्ध तत्वों को हमारे शरीर के भीतर से बाहर कर देती है जिसके कारण हम स्वयं को काफी कमजोर और नकारात्मक अनुभव कर सकते हैं. यह तनाव कम करने में सहायक होती है तथा शरीर को रोग मुक्त करने में सहायक होती है.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
वजन कम करने में रेकी किस प्रकार सहायक है
जब हम बात करते हैं कि रेकी शरीर के वजन को नियंत्रित करने अथवा उसे घटाने में कैसे हमारी सहायता करती है तो इसके उत्तर में एक ही तथ्य है कि रेकी संतुलन बनाती है, जब लोग रेकी उपचार से गुजरते हैं तो शारीरिक और भावनात्मक रूप से अधिक संतुलित होने लगते हैं. इससे वजन कम करने की कोशिश करने वालों में एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है, जो उन्हें वजन कम करने में मदद करती है.
रेकी एक उपचार पद्धति है जो शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाती है.
रेकी के माध्यम से शरीर में अच्छी ऊर्जा उत्पन्न होती है. इस ऊर्जा द्वारा ही शरीर से बीमारियों को दूर करने में मदद मिलती है.
रेकी मानसिक से तनाव को दूर करती है ओर अच्छी नींद देने में सहायक होती है.
रेकी भावनाओं को मजबूत करती है और ऎसा होने से व्यक्ति स्वयं को बेहतर बनाने में सफल होता है.
रेकी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक होती है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
यह सभी कार्य न केवल हमें फिट रखने में सहायक होते हैं बल्कि इनसे वजन घटाने में मदद मिलती है