myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Reiki as complementary therapy: How does Reiki provide relief as a complementary alternative therapy?

Reiki as complementary therapy : रेकी एक पूरक वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में कैसे दिलाती है राहत

my jyotish expert Updated 12 Oct 2023 12:03 PM IST
Reiki
Reiki - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
रेकी को एक बेहद कारगर चिकित्सा पद्धिति के रुप में देखा जाता है. रेकी जैसे जैसे अपनी प्रगति पर है उसके अनेकों प्रभाव जीवन पर पड़ते चले जाते हैं. रेकी एक ऎसी आध्यात्मिक एवं मानसिक चिकित्सा है जो उर्जाओं के द्वारा व्यक्ति को जागृत करती है. व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास के साथ साथ उत्साह का संचार करती है. आज के समय में जब छोटी छोटी परेशानियां भी इतनी बड़ी लगने लगती हैं कि कइ बार हम उनका सामना नही कर पाते हैं तो उस समय पर भी रेकी हमें इन स्थितियों से बचाने में सहायक बनती है. 

कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online

रेकी का उपयोग व्यक्ति रोग एवं व्याधियों से बचाव के लिए भी बेहद खास माना गया है. आज के समय में जहां विज्ञान तकनीक इतनी उन्नत हो गई है कि अब लगभग हर बीमारी, रोग और स्वास्थ्य संबंधी समस्या का कोई न कोई उपचार उपलब्ध है. वहीं उपचार जगत के पास कई नए उपचार विकल्प भी मौजूड हैं. यह कुछ सुरक्षित और सहायक लाभ प्रदान करने में बहुत सहायक होते हैं. वहीं चिकित्सकीय रूप में इन पूरक वैकल्पिक उपचारों में से एक है रेकी भी है.

इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023

क्यों है रेकी वैकल्पिक चिकित्सा का एक रूप
रेकी को आमतौर पर ऊर्जा के द्वारा किए जाने वाले उपचार से जुड़ा माना गया है. रेकी का उपयोग आमतौर पर नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने, आराम और विश्राम प्राप्त करने हेतु होता है. आत्मिक रुप से थकान को दूर करने, मन को मजबूती एवं उत्साह देने के लिए यह बहुत उन्नत थेरपी भी मानी जाती है. मन और आत्मा को शुद्ध करने के लिए यह एक अत्यंत ही कारगर उपचार भी माना जाता है. कई मामलों में बहुत से लोग यह नहीं जानते कि रेकी का उपयोग एक पूरक वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में भी किया जा सकता है.  

इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023

रेकी की स्थापना एक चिकित्सक और बौद्ध भिक्षु डॉ. मिकाओ उसुई द्वारा की गई थी. इसमें सिर के शीर्ष से लेकर पैरों के तलवों तक शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऊर्जा को संतुलित करने का प्रयास किया जाता है जिसमें स्पर्श की अनुभूति भी शामिल है. उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि शरीर को संतुलन में लाने के लिए ऊर्जा की कहां आवश्यकता अधिक है.

विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online

 रेकी एक शुद्ध, स्वच्छ, सकारात्मक ऊर्जा का माध्यम बन जाती है. यह ब्रह्मांड के ऊर्जा स्रोत से स्वतंत्र रूप से प्रवाहित होती है. रेकी के माध्यम से नकारात्मक ऊर्जा को बदलने के लिए उपचारात्मक सकारात्मक अपना विशेष काम करती है. यही रेकी की सबसे बड़ी कामयाबी है जो चिकित्सा के रुप में हर प्रकार से शरीर को संतुलित एवं ऊर्जावान बनाती है.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X