ज्योतिष शास्त्र और रत्न शास्त्र जब एक साथ चलते हैं तो कई बार मन में ख्याल आता है की क्या रत्नों का असर हमारी राशियों पर भी पड़ता है. साथ में क्या यह असर इतना गहरा हो सकता है कि किस्मत को भी बदल कर रख दे. अब इन बातों को समझने के लिए जरुरी है रत्नों और राशियों के मध्य के संबंध को अच्छे से जान लिया जाए. सिर्फ एक रत्न आपकी किस्मत कैसे बदल सकता है ये शायद आप नहीं जानते होंगे.
सर्वपितृ अमावस्या पर हरिद्वार में कराएं ब्राह्मण भोज, दूर होंगी पितृ दोष से उत्पन्न समस्त कष्ट - 14 अक्टूबर 2023
ज्योतिष अनुसार ओर रत्न शास्त्र में कई ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने रत्नों की मदद से तरक्की हासिल की जा सकती है. राशि के अनुसार पहने जाने वाले रत्नों को ज्योतिष शास्त्र में सकारात्मक माना जाता है. प्रत्येक राशि के लिए एक या एक से अधिक ग्रह रत्न निर्धारित किए गए हैं जो विशेष ग्रहों से संबंधित होते हैं और राशि के अनुसार प्रभाव डालते हैं.
सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न - 14 अक्टूबर 2023
किस राशि के व्यक्ति को अपनी किस्मत चमकाने के लिए कौन सा रत्न पहनना चाहिए इसके लिए राशि के साथ ग्रह का संबंध देख कर जाना जा सकता है. रत्न किस राशि के स्वामी ग्रह के लिए है यह उपाय अच्छे परिणाम दे सकते हैं.
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023
राशि के अनुसार कौन सा रत्न आपके लिए होगा शुभ
मेष राशि
यह मंगल के स्वामित्व वाली राशि है अब ऎसे में मंगल के साथ मूंगा बहुत अच्छे परिणाम देता है.
वृष राशि
वृष राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है ओर शुक्र के साथ हीरा का अच्छा संबंध बनता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए बुध ग्रह के स्वामित्व वाली राशि है और इस कारण इनके लिए पन्ना धारण करना शुभ होता है.
कर्क राशि
चंद्रमा के स्वामित्व वाली राशि के लिए मोती धारण करना शुभ होता है.
इस पितृ पक्ष गया में कराएं श्राद्ध पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 29 सितम्बर - 14 अक्टूबर 2023
सिंह राशि
सूर्य देव के स्वामित्व वाली इस राशि में माणिक धारण करने से लाभ मिलता है.
कन्या राशि
बुद्ध ग्रह के स्वामित्व वाली कन्या राशि के पुखराज रत्न अच्छा होता है.
तुला राशि
तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है इनके लिए फिरोजा हिरा अनुकूल होता है.
वृश्चिक राशि
मंगल ग्रह के स्वामित्व वाली इस राशि के लोगों को गोमेद पहनने से लाभ मिलता है.
धनु राशि
धनु राशि के लिए पुखराज धारण लाभ देता है.
मकर
मकर राशि के जातकों को नीलम रत्न धारण करना अच्छा होता है.
कुंभ राशि
कुंभ के लिए नीली, नीलम अनुकूल होता है.
मीन राशि
मीन राशि के लिए पुखराज अच्छा होता है.