Rama Ekadashi
- फोटो : my jyotish
रमा एकादशी का पर्व कार्तिक माह में मनाया जाता है. यह दिपावली से पूर्व आने वाली एकादशी होती है जो बहुत ही शुभ मानी जाती है. इस शुभ दिन विष्णु संग लक्ष्मी पूजा करने से जीवन में सुख बढ़ता है. जीवन में समृद्धि आती है. कार्तिक माह में भगवान विष्णु जी पूजा का विशेष महत्व है और इस पर एकादशी का समय खास बन जाता है. कार्तिक की रमा एकादशी का व्रत समस्त पापों को नष्ट करके सुख देनेन वाला होता है. इस दिन व्रत करने वाला व्यक्ति सुख पाता है. इस एकादशी से ब्रह्महत्या जैसे महापाप भी दूर हो जाता है. स्त्रियों के लिए यह व्रत सुख पूर्वक जीवन प्रदान करता है. सौभाग्य का उदय होता है. यह एकादशी दिवाली से पहले आती है, ऐसे में इस दिन व्रत करने से मां लक्ष्मी व्रती को ऐश्वर्य, कीर्ति, धन और समृद्धि से परिपूर्ण रहने का आशीर्वाद देती हैं.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
रमा एकादशी पूजा समय 2023
रमा एकादशी 9 नवंबर 2023, गुरुवार को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी तिथि 8 नवंबर 2023 को सुबह 08:23 मिनट पर होगी और अगले दिन 09 नवंबर 2023 को सुबह 10:41 मिनट पर खत्म होगी. धर्म मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से भक्त के सभी पाप समाप्त हो जाते हैं. भक्त को देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. इसके प्रभाव से जीवन में कभी भी धन का संकट नहीं आता है. कष्ट दूर रहते हैं. रमा एकादशी के दिन भागवत का पाठ करने का विशेष खास महत्व बताया गया है. इस दिन शाम के समय भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. अगले दिन मंदिर में जाकर पूजा, दान देने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
रमा एकादशी महत्व
रमा एकादशी का व्रत दिवाली से चार दिन पहले रखा जाता है. इस व्रत में विष्णु संग मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है. रमा एकादशी दिवाले से पांच दिन पहले आती है, कहते हैं कि रमा एकादशी से दिवाली उत्सव की शुरुआत हो जाती है.