myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Raksha Bandhan Thali: These ingredients are essential in Rakshabandhan plate, know the right way to tie Rakhi

Raksha Bandhan Thali:  रक्षाबंधन की थाली में जरूरी हैं ये सामग्री, जानें राखी बांधने का सही तरीका

my jyotish expert Updated 29 Aug 2023 03:32 PM IST
Raksha Bandhan Thali:  रक्षाबंधन की थाली में जरूरी हैं ये सामग्री, जानें राखी बांधने का सही तरीका
Raksha Bandhan Thali:  रक्षाबंधन की थाली में जरूरी हैं ये सामग्री, जानें राखी बांधने का सही तरीका - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
रक्षाबंधन के समय को बेहद ही शुभ माना गया है. यह समय कई तरह की शुभता को दिखाता है. प्रेम समर्पण एवं सहयोग से भरपुर यह  पर्व भाई बहनों का अटूट प्रेम भी दिखाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बहनें अपने भाई को राखी बांधती है तब उससे पुर्व भाई के लिए कई तरह की तैयारियों को राखी से पहले ही करना शुरु कर देती हैं. हर बहन अपने भाई के लिए शुभता और सुख की कामना करती है और इसके लिए वह इस पर्व को हर प्रकार से अच्छा करने की कोशिश भी करती है. ऎसे में राखी खरीदने से लेकर तिलक मिठाई एवं राखी की तैयारी इत्यादि एवं उसकी सामग्री पर भी ध्यान देते हुए काम करना शुभता को बढ़ाने वाला होता है. 

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

राखी के लिए कई चीजों को एक थाली में एकत्रित किया जाता है ओर उसके पश्चात राखी का अनुष्ठान होता है. ऎसे में रक्षाबंधन के दिन कुछ चीजों का राखी की थाली में होना आवश्यक होता है. 
इसलिए अपनी राखी की थाली में जानिये किन चीजों का होना आपके भाई की किस्मत को लगा सकता है चार चांद. 

सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023

राखी की थाली और सामग्री 
राखी की थाली में रोली, हल्दी, अक्षत, घी दीपक, श्रीफल, फूल, रक्षासूत्र और मिठाई का होना अत्यंत आवश्यक माना जाता है. इन चीजों को लेकर पूजा करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. इन सभी सामग्रियों के द्वारा एक सुंदर थाली का होना भाग्य को बलिष्ठ करने वाला होता है. इन सामग्रियों के द्वारा भाई बहन के मध्य रिश्ते बहुत ही शुभ रहते हैं. रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का पवित्र त्योहार है. इस त्योहार पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. राखी बांधने से पहले राखी की थाली सजाई जाती है. इस थाली को भी पूजा की थाली की तरह सजाया जाता है.  बहनों को अपनी राखी की थाली में इन जरूरी सामग्रियों से पूजा बहुत शुभ होती है. पूजा की थाली में रोली से स्वस्तिक या अष्ट लक्ष्मी का चिन्ह बनाना शुभ होता है. इसके बाद उसमें एक लाल रंग का कपड़ा भी बिछा लेना चाहिए और फिर इन सामग्रियों को उस थाली में रख लेना चाहिए.
 
नाग पंचमी पर परिवार मे सुख एवं समृद्धि प्राप्ति करने का एक मात्र उत्तम दिन, घर बैठे कराएं पूजा नागवासुकि मंदिर, प्रयागराज - 21 अगस्त 2023

जानें कैसे बांधें राखी
राखी सबसे पहले बहनों को इस पूजा की थाली से भाई को तिलक लगाना चाहिए. अक्षत लगाना चाहिए. रक्षा सूत्र बांधकर भाई की आरती उतारनी चाहिए. इसके बाद बहनों को अपने हाथों से भाई को मिठाई खिलानी चाहिए. ऐसा करने से भाइयों को दीर्घायु मिलती है
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X