myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Raksha Bandhan 2023 Updates: Today even the shadow of Bhadra will not be able to spoil the festival of Rakhi

Raksha Bandhan 2023 Updates : आज भद्रा का साया भी नही बिगाड़ पाएगा राखी का पर्व मिल रहा है महाशुभ मुहूर्त जाने

my jyotish expert Updated 30 Aug 2023 10:53 AM IST
Raksha Bandhan 2023 Updates : आज भद्रा का साया भी नही बिगाड़ पाएगा राखी का पर्व मिल रहा है महाशुभ मु
Raksha Bandhan 2023 Updates : आज भद्रा का साया भी नही बिगाड़ पाएगा राखी का पर्व मिल रहा है महाशुभ मु - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन माह की पूर्णिमा का समय राखी पर्व हेतु विशेष है. आज के दिन राखी का पर्व मनाया जाएगा. आज पूर्णिमा के साथ ही भद्रा भी प्रारंभ हो जाएगी. भद्रा 30 अगस्त को रात्रि 09:01 बजे समाप्त होगी. ऐसे में जो लोग आज रक्षाबंधन मना रहे हैं उन्हें आज बहुत ही शुभ योग प्राप्त होगा और भद्रा का साया होने के बाद भी वह एक अत्यंत शुभ योग में रक्षा बंधन का पर्व मना पाएंगे. आइये जानें कब मना सकते हैं आज महा संयोगों में हम राखी. 

राखी का शुभ समय इन दो योगों में बांधी जाएगी राखी 

आज शाम  05:30 से 06:31 तक का शुभ समय राखी बांधने के लिए उपयुक्त होगा

आज रात 09:00 बजे के बाद से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त उपयुक्त होगा 

लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

आज रक्षा बंधन का त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाने वाला है लेकिन आज सुबह से ही पूर्णिमा तिथि के साथ भद्रा का आरंभ भी होगा. मुहूर्त शास्त्र में भद्रा को शुभ कामों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है ऎसे में भद्रा के बाद की स्थिति को ही स्वीकार किया जाता है. 

आज के दिन पूर्णिमा तिथि  प्रात:काल 10:58 से आरंभ होगा और 31 अगस्त में सुबह 07:05 तक व्याप्त रहेगी.  

आज के दिन भद्रा भी पूर्णिमा तिथि के साथ ही आरंभ होने वाली है. 30 अगस्त को भद्रा 10:59 से 21:03 तक रहने वाली है. रक्षा बंधन समय भद्रा विचार किया जाता है इसे देखते हुए भद्रा मुक्त समय होने से रक्षाबंधन संपन्न करना अनुकूल होता है . 

सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023

इसके अलावा एक अन्य मुहूर्त जो आज के लिए होगा वह शाम को 05:30 से 06:31 तक के समय में बहने अपने भाईयों को राखी बांध सकती है. यह समय भद्रा पुच्छ का होगा. शास्त्रों में कहा गया है कि यदि भद्रा काल में यह कार्य करना हो तो भद्रा मुख को त्यागकर भद्रा पुच्छ काल में इसे करना चाहिए. 

अब 30 अगस्त को भद्रा समय संध्या में काल का रहेगा. भद्रा पुच्छ का समय भी इस कार्य के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. तो आज राखी का पर्व इन दो शुभ मुहूर्तों पर आप बिना किसी भय के कर सकते हैं. 

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

राखी बांधते समय बहनें करें इस मंत्र का उच्चारण 
हर साल सावन पूर्णिमा पर रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई के सुख सौभाग्य  और अच्छे स्वास्थ्य की कामना हेतु के लिए उसकी कलाई पर राखी का धागा बांधती हैं. इसके बदले में भाई भी अपनी बहन को हर प्रकार से सुरक्ष का वचन देता है.  रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधते समय 'येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:'. तेन त्वं कामित्नामि, रक्षे माचल माचल:' मंत्र का जाप करना चाहिए. यह भाई की उन्नति के लिए शुभ माना जाता है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X