Raksha Bandhan 2023 shubh muhurat: 30 अगस्त को रहेगा रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त जानें कब बांध सकत
- फोटो : my jyotish
रक्षाबंधन का त्यौहार प्रेम ओर समर्पण का अनुठ पर्व है. इस दिन भाई बहन के प्रेम का स्वरुप मनभावन होता है. अब इस वर्ष राखी बांधने को लेकर कुछ विचार हैं जिसमें से एक दिन 30 अगस्त क अहो ओर दूसरा 31 अगस्त का है. अब इन दोनों में यदि हम 30 अगस्त के मुहूर्त का समय विचार करें तो हमें इस दिन सुबह से रात तक का समय भद्रा के प्रभाव का मिल रहा है. भद्रा को लेकर विचार है की यह समय राखी बंधने के लिए अनुकूल नहीं होता है. लेकिन मुहूर्त भी 30 अगस्त का है और इस दिन बुधवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. पर जहां भद्रा का प्रभाव है तो वहीं कई शुभ योग भी इस दिन हमें प्राप्त होंगे. तो आइये जानते हैं की 30 अगस्र के दिन कौन से शुभ योगों में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा सकेगा.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
रक्षा बंधन पर बन रहें हैं कई शुभ योग
इस बार रक्षाबंधन के दिन हमें 30 अगस्त को कुछ विशेष शुभ योग मिलेंगे. इस दिन आयुष्यमान, बुधादित्य, सूर्य से बनने वाले कुछ मुख्य रुप से वेशी योग व उभयचारी योग भी इस दिन मिल पाएंगे. भद्रा काल के कारण केवल एक ही मुहूर्त में राखी बांधी जा सकेगी. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस दिन भाई के हाथों में बांधा जाने वाल प्रेम का प्रतिक इस रिश्ते की प्रबलता को दिखाता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
भाई भी अपनी बहन को हर कठिन समय में उसकी सुरक्षा करने का वचन देता है. बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है. भाई-बहन के विश्वास को कायम रखने वाला रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला सबसे पवित्र त्यौहार है.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
रक्षाबंधन पर कई शुभ योग
30 अगस्त, बुधवार को सावन मास की पूर्णिमा के दिन है. पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10.49 बजे से आरंभ हो रही है. इसके बाद अगले दिन 31 अगस्त 2023 को सुबह 07.06 बजे तक रहने वाली है. इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन आयुष्यमान योग, बुधादित्य योग भी रहेगा. लेकिन इसी दिन सुबह 10.59 बजे से रात 9.02 बजे तक भद्रा भी रहेगी. वहीं, सुबह 10.19 बजे से पंचक भी शुरू हो रहा है. ऎसे में भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में 30 अगस्त, बुधवार को भद्रा काल समाप्त होने के बाद रात्रि में 21:03 बजे से 23:13 बजे तक रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में राखी बांधना शुभ रहेगा.