myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Raksha Bandhan 2023 Bhadra: How long will Bhadra remain on Raksha Bandhan? Know when you can tie Rakhi

Raksha Bandhan 2023 Bhadra: रक्षाबंधन पर कब तक रहेगी भद्रा ? जानिए कब बांध सकते हैं राखी

my jyotish expert Updated 16 Aug 2023 12:08 PM IST
Raksha Bandhan 2023 Bhadra: रक्षाबंधन पर कब तक रहेगी भद्रा ? जानिए कब बांध सकते हैं राखी
Raksha Bandhan 2023 Bhadra: रक्षाबंधन पर कब तक रहेगी भद्रा ? जानिए कब बांध सकते हैं राखी - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि राखी पर्व से संबंधित होती है. रक्षाबंधन का त्योहार बहुत खास होता है इसका संबंध पौराणिक एवं ऎतिहासिक सभी रुपों में हमें दिखाई देता है. इस बार राखी को बांधने को लेकर कई तरह के विचार मिल रहे हैं जिसमें सबसे अधिक भद्रा को लेकर चिंता बनी हुई है. भाई-बहन को समर्पित यह उत्सव देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. भाई के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं. साथ ही भाई भी सामर्थ्य अनुसार बहनों को उपहार देने के साथ ही उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. 

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

कब मनाया जाएगा राखी का पर्व 
इस साल 30 और 31 अगस्त दो दिन पड़ रहा है. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि बहनों को कभी भी भद्रा काल में भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए. इससे अशुभ फल मिलता है. जानिए इस साल रक्षाबंधन पर कब तक रहेगा भद्रा का साया. पंचांग अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार को सुबह से शुरू हो रही है, जो 31 अगस्त को सुबह 07:07 बजे समाप्त होगी. इसलिए इस बार रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है.

सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023

रक्षाबंधन पर कब से कब तक रहेगी भद्रा 
भद्रा का प्रभाव 30 अगस्त को सुबह 10.58 बजे से शुरू होगा और रात 09.01 बजे तक रहने वाला है. इस वर्ष भद्रा पृथ्वी लोक पर निवास कर रही है. इसलिए इस दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है. इसलिए 30 अगस्त की रात 09.01 बजे से राखी बांधी जा सकेगी, फिर 31 अगस्त की सुबह तक राखी बांधी जा सकेगी. रक्षाबंधन भद्रा पुंछ: 30 अगस्त को शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तक रहने वाला है. रक्षाबंधन भद्रा मुख: 30 अगस्त 2023 को शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक रहने वाला है. 
 
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं पर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराएं -Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja at Trimbakeshwar Jyotirlinga Online

रक्षाबंधन 2023 में राखी बांधने का शुभ समय कई तरह से देखा जा सकता है. राखी में भद्रा समय पर राखी बांधने के लिए भद्रा पुच्छ की स्थिति अधिक उपयुक्त होती है अत: इस समय पर भी राखी बांधी जा सकती है. अमृत मुहूर्त, शुभ चौघडिया या, राहुकाल मुक्त समय जैसी बातों का ध्यान रखते हुए राखी बांध सकते हैं.  
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X