Rahu Ketu Transit 2023
- फोटो : my jyotish
राहु-केतु दो ऐसे शक्तिशाली छाया ग्रह जो जीवन को उलट-पुलट कर सकते हैं. अचानक किसी न किसी तरह का परिवर्तन लाने वाले होते हैं. जिस पर तालमेल बिठाना मुश्किल हो सकता है. जब राहु और केतु का असर हमें मिलता है तो यह जीवन बदल देने वाली घटनाओं का समय होता है. इसके कारण काम काज में बदलाव, व्यर्थ के संघर्ष उठ खड़े होते हैं. कोई वृद्धि या वेतन वृद्धि नहीं होना और अचानक से कोई लाभ मिल जाना लेकिन उस लाभ का सुख न भोग पाना. कार्यों में जटिलता जैसी चीजें बढ़ सकती हैं. आप यात्राएं कर सकते हैं लेकिन खर्च को नियंत्रित करना मुश्किल होताव है.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
इस साल के अंतिम पड़ाव में राहु केतु का बदलाव लोगों के साथ साथ देश विदेश की नितियों पर भी अपना असर दिखाएगा. इस समय जीवन के प्रति आक्रामकता का अनुभव अधिक होता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ये दोनों ग्रह इच्छाओं का प्रतिनिधित्व करता है. इच्छाएं इतनी तीव्र होती हैं जो कष्ट बढ़ा देती हैं. यह किसी भी रुप में काम कर सकते है धन, दौलत, नाम और रुतबे के पीछे भागने पर मजबूर कर सकते है. किसी से बदला लेने या फिर स्वयं को खत्म कर डालने तक में इनका प्रभाव गहरा होता है.
मेष राशि
मेष राशि के लिए कुछ राहत का समय होगा. काम में सफलता दिलाएगा. किसी प्रकार की बाधाएं जो तंग कर रही थीं अब दूर होंगी. शोध से जुड़े काम पूरे हो सकते हैं. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
तुला राशि
तुला राशि वालों को इस समय विवाह से संबंधित अच्छे रिश्ते मिल सकते हैं जो बातें किसी कारण से अटक गई थीं वह अब आगे बढ़ने वाली हैं. अपने प्रियजनों का साथ अब आपके पास होगा. विदेश से लाभ होगा या लंबी यात्राओं को करने का सुख मिलेगा
कन्या राशि
कार्यस्थल पर अधिक तर्कशील बना देगा जिससे व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं. आपके भीतर अधिक पैसे पाने का जुनून पैदा होगा. इस प्रकार, गलत चीजों की ओर आकर्षण भी बढ़ सकता है. बार-बार नौकरियाँ बदलते रह सकते हैं. कारोबार में लगातार बहस भागीदारों के साथ परेशानी में डाल सकती है.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
मीन राशि
स्वभाव से बेचैनी बढ़ा सकता है. कुछ असहज रहेंगे दूसरों पर विश्वास की स्थिति कमजोर होगी. शरीर में वात विकार की अधिक हो सकति है. जातकों में निराशा की भावना पैदा हो सकती है. किसी भी चीज़ से खुश नहीं हो पाएं. व्यर्थ की यात्राएं भी होंगी. भाई बंधुओं को लेकर तनाव रह सकता है.