myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Pradosh Upay: Which measures help in attaining wealth and happiness on Pradosh Puja?

Pradosh Upay : प्रदोष पूजा पर किन उपायों से होती है धन और सुख की प्राप्ति

myjyotish Updated 25 Nov 2023 09:48 AM IST
PRADOSH VRAT:
PRADOSH VRAT: - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
भगवान   शिव की पूजा में प्रदोष के समय किए जाने वाले कुछ उपाय बहुत ही चमत्कारिक होते हैं. इन के द्वारा कर्ज की समस्या दूर होती है तो साथ ही धन सुख का आगमन भी होता है. हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है.

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

अब इस व्रत को बेहद महत्वपूर्ण व्रतों में भी स्थान प्राप्त है. इसकी महिमा शिव पुराण में भी मौजूद है.  सभी प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित हैं. प्रदोष के दिन पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. भक्तों के संकट दूर होते हैं. अचानक आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. शत्रुओं का नाश होता है. आर्थिक तंगी दूर होती है.

अब अगर प्रदोष के दिन कुछ उपायों को कर लिया जाए तो कई तरह के चमत्कारिक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं. भगवान शिव को सृष्टि संहार और कल्याण का देवता माना जाता है. उनकी आकृति सौम्य और उग्र दोनों ही है. शास्त्रों के अनुसार प्रदोष के दिन भगवान शिव का व्रत रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन न केवल भगवान शिव बल्कि माता पार्वती की भी पूजा करने की परंपरा है. 

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में कराएं 365 दीपों का महादान एवं ब्राह्मण भोज, होगी दस महायज्ञों के समान पुण्य की प्राप्ति - 27 नवंबर 2023

इस लिए प्रदोष का समय भोलेनाथ को समर्पित है. इस दिन पूरे विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा की जाती है. साथ ही उनके मंत्रों का जाप भी किया जाता है. इस समय पर भगवान शिव का व्रत रखने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है. इस दिन व्रत रखने वाले लोगों को दिन में केवल एक बार ही भोजन करना चाहिए.

जा के दौरान प्रदोष कथा व आरती अवश्य पढ़नी चाहिए. इसके साथ ही भोलेनाथ के मंत्रों का जाप भी करना चाहिए. आइए जानते हैं प्रदोष के दिन होने कुछ उपाय के साथ मंत्र जिनका जाप आपको पूजा के दौरान करना चाहिए लाभ देगा. 

प्रदोष व्रत 2023 उपाय 
अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने और आय में वृद्धि के लिए प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर चावलों से अभिषेक करना चाहिए और अनाज को पक्षियों के लिए एक खाने के लिए डालना चाहिए. ऎसा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है. गरीबी व कर्ज दूर होते चले जाते हैं. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

स्वास्थ्य के लिए पाप ग्रहों के दोष की शांति के लिए इस दिन प्रदोष व्रत में काले तिल मिलाकर भगवान शिव को अर्घ्य देना चाहिए. ऐसा करने से शनि, राहु और केतु के कष्टों से मुक्ति मिलती है. तथा रोग शांत होते हैं.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X