Pitru Paksha 2023
- फोटो : my jyotish
पितृ पक्ष का समय चल रहा हो अभी 14 अक्टूबर तक रहेगा, ऎसे में पितरों को प्रसन्न करने हेतु कई तरह के धार्मिक कार्य एवं पूजा पाठ का समय बेहद विशेष माना गया है. अक्सर इस दौरान श्राद्ध के दिन परिवार के पूर्वजों को याद किया जाता हैइसी में वास्तु अनुसार पूजा किए जाने वाले कुछ कार्य भी हैं जो पितरों को प्रसन्न करने में सहायक होते हैं. पितरों को प्रसन्न करके भाग्य के दरवाजे भी खुल जाते हैं. वास्तु अनुसार पितरों का स्थान एवं उनकी चीजों को कहां वास्तु अनुसार रखा जाए बेहद महत्व रखता है. पितरों को प्रसन्न करने हेत यदि वास्तु अनुसार भी कुछ कार्य कर लिए जाएं तो बहुत कुछ बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं.
सर्वपितृ अमावस्या पर हरिद्वार में कराएं ब्राह्मण भोज, दूर होंगी पितृ दोष से उत्पन्न समस्त कष्ट - 14 अक्टूबर 2023
वास्तु अनुसार पितरों को कैसे किया जाए संतुष्ट
कुछ लोग पूर्वजों की तस्वीरें अलमारी या बक्से में बंद करके रख देते हैं. जो वास्तु अनुसार अनुकूल नहीं होता है. वहीं पितरों के कार्य हेतु मौकों पर अपने पूर्वजों के चित्रों को बाहर निकाल देते हैं. कुछ घरों और व्यावसायिक स्थानों पर पूर्वजों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें या उनकी मूर्तियाँ भी दिखाई देती हैं जो कि वास्तु नियमों के अनुसार यदि ध्यान दें तो बहुत अधिक बातों का ध्यान रखने की ओर इशारा करने वाली होती है.
इस पितृ पक्ष गया में कराएं श्राद्ध पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 29 सितम्बर - 14 अक्टूबर 2023
अगर घर में वास्तु नियमों के अनुसार पूर्वजों की तस्वीरें रखी जाएं तो दिवंगत लोगों का आशीर्वाद से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.इस लिए इस बात पर वास्तु अनुसार ध्यान देना चाहिए कि क्या पूर्वजों की तस्वीरें दीवार पर टांगनी चाहिए. किसी लकड़ी या ऐसे ही स्टैंड पर किस दिशा में इन को रखना उचित होगा. वास्तु और शास्त्र के अनुसार इस बारे में कुछ विचार मिलते हैं जो इस प्रकार से हैं :-
सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न - 14 अक्टूबर 2023
पूर्वजों की एक से अधिक तस्वीरें न लगाएं.
घर के प्रवेश द्वार के सामने पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए.
एक से अधिक तस्वीरें लगाने से घर में नकारात्मकता आती है.
घर के मंदिर में कभी भी पूर्वजों की तस्वीरें न रखें.
भगवान के साथ पूर्वजों की तस्वीर घर में प्रतिकूल प्रभाव लाती है.
बेडरूम में पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए.
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023
घर की उत्तर दिशा में पूर्वजों की तस्वीरें लगानी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि पितरों की तस्वीर का मुख हमेशा दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए. दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है.इस प्रकार वास्तु नियम कई तरह से पूर्वजों की शांति के लिए सहायक बनते हैं.