myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Pitru Paksha: Perform Chaturthi Shraddha during Pitru Paksha, know the puja rituals related to Pind Daan.

Pitru Paksha: पितृ पक्ष के समय करें चतुर्थी का श्राद्ध जानें पिंड दान से जुड़े पूजा विधान

my jyotish expert Updated 03 Oct 2023 10:01 AM IST
Pitru Paksha
Pitru Paksha - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
पितरों को श्राद्ध देने के लिए पितृ पक्ष का प्रारंभहो गया है ओर इसी के साथ हर तिथि पर श्राद्ध कार्य भी संपन्न किए जा रहे हैं. हिंदू धर्म में पितृ पूजा का स्थान अति महत्वपूर्ण होता है. पितृ पक्ष में लोग अपने पूर्वजों और पितरों की आत्मा की तृप्ति के लिए श्राद्ध कर्म एवं पिंड दान करते हैं. पितरों के लिए किए जाने वाले कार्यों द्वारा पितर अति प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं. पितरों के आशीर्वाद से घर-परिवार में धन-दौलत, संतान सुख, वंश वृद्धि, मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023

पितृ पक्ष कब से होगा प्रारंभ?
पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से आरंभ होकर आश्विन मास की अमावस्या तिथि तक होता है. इस बार चतुर्थी तिथि का प्रारम्भ 02 अक्टूबर, 2023 को 07:36 पर आरंभ होगी. इसके साथ चतुर्थी तिथि की समाप्ति 03 अक्टूबर 2023 को 06:11 पर होगी. इस दिन कुतुप मूहूर्त का 11:47 से 12:34 तक का रहने वाला है. इस समय पर रौहिण मूहूर्त का समय 12:34 से 13:22 तक का प्रभाव होगा. अपराह्न काल का समय 13:22 से 03:44 तक में रहने वाली है. 
  
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

श्राद्ध करने की सरल व सही विधि
पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध करने और तर्पण देने का विशेष महत्व होता है. पितरों का तर्पण करने का मतलब उन्हें जल देना है. इसके लिए प्रति दिन सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर तर्पण की सामग्री लेकर दक्षिण की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. हाथ में कुश, जल, अक्षत, पुष्प और तिल लेकर दोनों हाथ जोड़कर अपने पितरों का ध्यान करते हुए उन्हें आमंत्रित करना चाहिए. इस दौरान ॐ आगच्छन्तु में पितर और ग्रहन्तु जलान्जलिम मंत्र का जप करते हुए इस जल को पितरों का नाम लेते हुए पृथ्वी पर गिरा देना चाहिए. इसी तरह करते हुए पितरों से जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना करनी चाहिए.  जिस तिथि को आपके पितरों की मृत्यु हुई हो. उस तिथि को उनके नाम से अपनी श्रद्धा और यथाशक्ति के अनुसार ब्राह्मणों को भोजन करवाएं. भोजन कौओं और कुत्तों को भी खिलाना चाहिए.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X