Pitru Paksha 2023
- फोटो : my jyotish
पितृ पक्ष की शुरुआत भादो पूर्णिमा से होती है और आने वाले आश्विन माह के ये पंद्रह दिन श्राद्ध कार्यों के लिए विशेष माने जाते हैं. इस वर्ष पितृ पक्ष 29 सितंबर 2023, शुक्रवार से प्रारंभ होगा. पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं जिसमें पिंड दान, पितृ शांति पूजा की जाती है. यह अपने पूर्वजों के प्रति नमन एवं स्मर्पण का सबसे खास समय माना जाता है. आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की ये तिथियां पितरों को तृप्त करने के लिए बहुत उत्तम हैं. यदि किसी के जीवन में पितरों से संबंधित कष्ट की स्थिति है तो इस समय की गई पूजा उस व्यक्ति के लिए सर्वोत्तम फल प्रदान करेगी.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
पंचांग गणना के अनुसार श्राद्ध पक्ष की शुरुआत भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से होती है. पितृ पक्ष की यह अवधि आने वाले आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को समाप्त होती है. ऐसे में हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के 15 दिन बेहद खास माने जाते हैं जब अपने पूर्वजों को याद करने और उन्हें संतुष्ट करने का मौका मिलता है.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
पितृ पूजा और महत्व
पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से प्रारंभ होकर आश्विन मास की अमावस्या को समाप्त होता है. पितृ पक्ष के 15 दिन पूरी तरह से पितरों को समर्पित होते हैं. इन दिनों पितरों की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि घर की सुख-शांति के लिए पितरों का आशीर्वाद बहुत जरूरी होता है. किसी व्यक्ति और उसके वंश की समृद्धि उसके पूर्वजों के आशीर्वाद पर निर्भर करती है. इसी वजह से इन दिनों सभी लोग सच्चे मन से श्राद्ध कर्म करते हैं. तिथियों के अनुसार वे अपने पूर्वजों को तर्पण देते हैं और उनके लिए दान-पुण्य करते हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
पितृ पक्ष 2023 श्राद्ध की मुख्य तिथियां
पितृ पक्ष की तिथियां बेहद खास होती हैं क्योंकि इनके अनुसार ही पितरों के लिए श्राद्ध और पिंडदान कर्म किया जाता है.
पूर्णिमा श्राद्ध- 29 सितंबर 2023
प्रतिपदा श्राद्ध 29 सितंबर 2023
द्वितीया श्राद्ध 30 सितंबर 2023
तृतीया तिथि श्राद्ध 01अक्टूबर 2023
चतुर्थी तिथि श्राद्ध 02 अक्टूबर 2023
पंचमी तिथि श्राद्ध 03 अक्टूबर 2023
षष्ठी तिथि श्राद्ध 04 अक्टूबर 2023
सप्तमी तिथि का श्राद्ध 05 अक्टूबर 2023
अष्टमी तिथि का श्राद्ध 06 अक्टूबर 2023
नवमी तिथि श्राद्ध 07 अक्टूबर 2023
दशमी तिथि श्राद्ध 08 अक्टूबर 2023
एकादशी तिथि श्राद्ध 09 अक्टूबर 2023
माघ तिथि श्राद्ध10 अक्टूबर 2023
द्वादशी तिथि श्राद्ध 11 अक्टूबर 2023
त्रयोदशी तिथि श्राद्ध 12 अक्टूबर 2023
चतुर्दशी तिथि श्राद्ध 13 अक्टूबर 2023
अमावस्या श्राद्ध 14 अक्टूबर 2023