Pitru Paksha 2023 : पितृ पक्ष की दशमी तिथि का श्राद्ध पूर्ण करता है पितृ शांति का कार्य, जानें इसका
- फोटो : my jyotish
पितृ पक्ष चल रहा है और इस दौरान पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण, पार्वण और पिंडदान किया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, पितृ पक्ष में दशमी श्राद्ध का विशेष महत्व है. दशमी का श्राद्ध उन मृत परिवार के सदस्यों के लिए किया जाता है जिनकी मृत्यु दशमी तिथि को हुई थी. पितृ पक्ष श्राद्ध में पार्वण श्राद्ध भी किया जाता है. दशमी श्राद्ध करने के लिए कुतुप, रौहिण आदि शुभ मुहूर्तों का विशेष ध्यान रखा जाता है. पंचांग के अनुसार इस बार दशमी का श्राद्ध विशेष होगा, आइए जानते हैं पितृ पक्ष की दशमी श्राद्ध का शुभ मुहूर्त और इसका महत्व.
इस पितृ पक्ष गया में कराएं श्राद्ध पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 29 सितम्बर - 14 अक्टूबर 2023
पितृ पक्ष दशमी श्राद्ध समय
दशमी श्राद्ध तिथि का श्राद्ध 8 और 9 अक्टूबर 2023 को किया जा सकेगा. 08 अक्टूबर दिन के 10:13 बजे तक नवमी का श्राद्ध कार्य संपन्न होगा उसके पश्चात दशमी का श्राद्ध होगा. 09 अक्टूबर के दिन दोपहर 1:32 बजे तक दशमी का श्राद्ध किया जा सकता है. इस दिन कुतुप मुहूर्त का समय सुबह 11:50 से 12:39 बजे तक रहने वाला है. इसके बाद रोहिण मुहूर्त का समय दोपहर 12:39 बजे से 13:28 बजे तक रहने वाला है. दशमी तिथि आरंभ 08 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजकर 13 मिनट से होगा. दशमी तिथि समाप्त होगी 09 अक्टूबर 2023 को 12 बजकर 37 मिनट पर
सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न - 14 अक्टूबर 2023
पितृ पक्ष दशमी श्राद्ध विधि
शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में दशमी तिथि पर श्राद्ध का विशेष महत्व है. इस दिन उन दिवंगत पूर्वजों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु दशमी तिथि को हुई थी. शास्त्रों के अनुसार दशमी श्राद्ध का समय 8 अक्टूबर को रविवार के दिन को होगा. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद कुतुप या रौहिना मुहूर्त में श्राद्ध, तर्पण या पिंड दान करना उत्तम माना जाता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
पार्वण श्राद्ध में भोजन को पांच भागों में बांट लेना चाहिए इसे पंचबली भोग कहा जाता है. जिसमें गाय, कुत्ता, कौआ, चींटी, देवता के निमित्त भोजन अलग किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार पंचबली भोग के बाद ही दान और ब्राह्मण भोजन की प्रक्रिया शुरू की जाती है. यह बेहद विशेष कार्य होता है जो शांति हेतु किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि दशमी के दिन उचित श्राद्ध करने से पितर तृप्त होते हैं और वे हमेशा अपने कुल के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. मान्यता के अनुसार पितरों के प्रसन्न होने पर जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है.