Pitru Paksha 2023
- फोटो : my jyotish
आश्विन माह का आरंभ श्राद्ध पक्ष का समय होता है. धार्मिक रुप से यह बहुत महत्व रखता है. शास्त्रों के अनुसार, इस दौरान व्यक्तियों को अपने पितरों के प्रति स्नेह एवं प्रेम अवश्य प्रकट करना चाहिए तथा उनके निमित्त दान एवं श्राद्ध से जुड़े कामों को इस दौरान जरूर करना चाहिए. धर्म कथाओं के अनुसार इस समय पूर्वजों का अमन होता है. मृत्क को अपने वंश एवं अपने बच्चों से मिलने आते हैं तथा जब वह उनसे संतुष्ट होते हैं तो आशीर्वाद स्वरुप सुखों की वर्षा होती है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
इस साल
29 सितंबर 2023 से यह विशेष कार्य आरंभ होने जा रहा है. पितृ पक्ष का समय आने वाले पंद्रह दिनों तक लगातार बना रहने वाला है. कृष्ण पक्ष का ये समय पितरों की पूजा का होता है.
14 अक्टूबर 2023 को इसकी समाप्ति होगी. श्राद्ध के दिनों का यह समय धर्म के लिए बहुत विशेष महत्व रखता है. इस समय पर हर तिथि का समय और पूजन पितरों से संबंधित मानी जाती है.यह पितर पूजा अपने आप में विशेष होती है.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
श्राद्ध में हर दिन ही खास होता है. प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तक सभी दिन पितरों के लिए होती हैं. श्राद्ध पक्ष में सभी तिथियों का महत्व बताया गया है. इन तिथियों पर पितरों की संतुष्टि के लिए श्राद्ध करना आवश्यक होता है. जिससे पितृ प्रसन्न होते हैं. श्राद्ध पक्ष की विशेष तिथियों के बारे में आपको बता रहें आइए जानते हैं इन साल की विशेष श्राद्ध तिथियां:-
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
श्राद्ध की तिथियां
29 सितंबर 2023, शुक्रवार, पूर्णिमा श्राद्ध
30 सितंबर 2023, शनिवार, द्वितीया श्राद्ध
01 अक्टूबर 2023, रविवार, तृतीया श्राद्ध
02 अक्टूबर 2023, सोमवार, चतुर्थी श्राद्ध
03 अक्टूबर 2023, मंगलवार, पंचमी श्राद्ध
04 अक्टूबर 2023, बुधवार, षष्ठी श्राद्ध
05 अक्टूबर 2023, गुरुवार, सप्तमी श्राद्ध
06 अक्टूबर 2023, शुक्रवार, अष्टमी श्राद्ध
07 अक्टूबर 2023, शनिवार, नवमी श्राद्ध
08 अक्टूबर 2023, रविवार, दशमी श्राद्ध
09 अक्टूबर 2023, सोमवार, एकादशी श्राद्ध
11 अक्टूबर 2023, बुधवार, द्वादशी श्राद्ध
12 अक्टूबर 2023, गुरुवार, त्रयोदशी श्राद्ध
13 अक्टूबर 2023, शुक्रवार, चतुर्दशी श्राद्ध
14 अक्टूबर 2023, शनिवार, सर्व पितृ अमावस्या