myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Parama Ekadashi 2023: All troubles will go away from Parama Ekadashi, worship Vishnu on Ekadashi to get freedo

Parama Ekadashi 2023: परमा एकादशी से दूर होंगे सभी कष्ट, मुक्ति पाने के लिए करें एकादशी पर विष्णु पूजन

Acharyaa RajRani Updated 10 Aug 2023 10:11 AM IST
Parama Ekadashi 2023: परमा एकादशी से दूर होंगे सभी कष्ट, मुक्ति पाने के लिए करें एकादशी पर विष्णु पू
Parama Ekadashi 2023: परमा एकादशी से दूर होंगे सभी कष्ट, मुक्ति पाने के लिए करें एकादशी पर विष्णु पू - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकमास में पड़ने वाली एकादशी को परमा एकादशी कहा जाता है. यह एकादशी बेहद खास एवं विशेष होती है. अधिकमास के कृष्ण पक्ष की इस एकादशी के दिन श्री विष्णु जी का पूजन होता है जिसके द्वारा भक्तों के सभी कष्ट भी दूर हो जाते हैं. इस एकादशी को परमा एकादशी कहा जाता है तथा इसे अधिकमास एकादशी भी कहा जाता है. इस वर्ष परमा एकादशी का समय 12 अगस्त 2023, को शनिवार के दिन मनाया जाएगा. 

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

अधिकमास की परमा एकादशी के द्वारा सभी प्रकार के कलेश एवं संकट दूर हो जाते हैं तथा धन से संबंधित समस्याओं का निवारण भी होता है. यह एकादशी संकट को दूर करने वाली मानी जाती है. इस व्रत को करने से सभी दुखों और पीड़ाओं से मुक्ति मिलती है. परमा एकादशी परम सिद्धियों को देने वाला व्रत है, अपने नाम के अनुरूप ही इस एकादशी का व्रत अत्यंत फलदायी माना जाता है. अगर किसी कारणवश आप व्रत नहीं रख पाते हैं तो परमा एकादशी की कथा सुनने से भी व्यक्ति की दरिद्रता दूर हो जाती है.

सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023

कब मनाई जाएगी परमा एकादशी 
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत ही शुभ और पुण्यदायी माना जाता है. अधिक मास में आने वाली एकादशी का विशेष महत्व है क्योंकि यह तीन साल में एक बार आती है. श्रावण अधिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को परमा एकादशी कहा जाता है. इस दिन व्रत करने और भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से शुभ फल मिलता है.

अधिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 11 अगस्त 2023 को सुबह 05:06 बजे शुरू होगी, एकादशी तिथि 12 अगस्त 2023 को सुबह 06:31 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार एकादशी का व्रत 11 अगस्त को रखा जाना चाहिए, लेकिन तिथि क्षय होने के कारण परमा एकादशी का व्रत 12 अगस्त को रखा जाएगा.

लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

परमा एकादशी महात्म्य 
अधिक मास या पुरूषोत्तम मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को परमा एकादशी के नाम से जाना जाता है. पौराणिक मान्यता है कि परमा एकादशी व्रत करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों को विशेष सिद्धियां प्राप्त होती हैं. परमा एकादशी व्रत में दान का विशेष महत्व बताया गया है. परमा एकादशी पर पितरों का श्राद्ध और तर्पण करने से भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. भक्तों को परम धाम की प्राप्ति होती है. 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X