myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Parag Agrawal Janam Kundali Horoscope Analysis in Hindi

जानिए नए ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल की कुंडली विश्लेषण से उनके सफलता के राज

My jyotish expert Updated 04 Dec 2021 10:02 AM IST
Parag Agarwal
Parag Agarwal - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी के सीईओ पद छोड़ने के पश्चात् ट्विटर ने बीते नवम्बर महीने में अपने नए सीईओ की घोषणा करते हुए अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को अपना सीईओ बनाया है। गत 10 वर्षों से ट्विटर के लिए काम कर रहे पराग की पहचान पहले सीटीओ के रूप में की जाती रही है। इसके पूर्व पराग ट्विटर में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अर्थात् सीटीओ के पद पर कार्यरत थे। उनके पूर्व सीटीओ एडम मेसिंगर के दिसम्बर, 2016 में कंपनी छोड़ने के बाद पराग को आधिकारिक रूप से मार्च 2018 में सीटीओ पद पर नियुक्ति की घोषणा हुई।

शनि अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण के समय करें पंच दान, होगा हर समस्या का समाधान और बढ़ेगा धन-धान - 4 दिसम्बर, 2021

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूएसए की नागरिकता वाले प्रवासी भारतीय पराग अग्रवाल का जन्म अजमेर में मई, 1984 की 21 तारीख़ को हुआ था। उनकी जन्म कुंडली में बृहस्पति ग्रह बेहद अच्छी स्थिति में है। वे स्वयं का भाग्य साथ लेकर जन्में थे, जो उन्होंने कुछ कड़ी मेहनत करके हासिल किया।

विदेश में निवास का योग उनकी कुंडली में स्पष्ट दिखाई देता है। उनका वर्तमान पता सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया है। शनि के उच्च होने के कारण उनकी रुचि तकनीकी विषय में अधिक रही। इसीलिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई से बीटेक पराग ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है। साथ ही, उनके पास कम्प्यूटर साइंस से पीएचडी की उपाधि भी है। 

कुछ जानकारी के अनुसार, पराग 1981 में मुंबई में जन्में थे। ज्योतिषियों ने दोनों जन्म विवरणों के आधार पर संयुक्त रूप से उनकी कुंडली का विश्लेषण किया है। यदि, जन्मवर्ष 1981 माने तो जन्म के समय मंगल की स्थिति उनकी कुंडली में तुला राशि में शनि सहित थी। अपने तटस्थ मंगल के घर में बुध के होने से अपनी बौद्धिक क्षमता के आधार पर इन्हें लक्ष्मी मिलना तय है। अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को ट्विटर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एग्जिक्यूटिव बोनस प्लान के अतिरिक्त पराग की सैलरी $10 लाख अर्थात् लगभग ₹7.5 करोड़ वार्षिक होगी।

गुरु की श्रेष्ठ स्थिति के कारण इन में धार्मिक व आध्यात्मिक भाव भी जाग्रत है। हिन्दू धर्म के पराग को हिंदी तथा अंग्रेजी का ज्ञान है। पराग की लंबाई 5 फ़ुट 6 इंच होने के साथ ही उनका वजन 73 किलो के लगभग है। बृहस्पति के अनुकूल होने के कारण ही समर्पण और दूसरों को सम्मान देने वाला स्वभाव इनमें विकसित है। पूर्व में, पराग द्वारा ट्विटर पर ट्वीट्स की ख़ासियत की वृद्धि हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर किए गए कार्य की अत्यधिक सराहना की जा चुकी है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैट्फ़ॉर्म ट्विटर के नए सीईओ के पद पर बैठते ही पराग ने सर्वप्रथम ट्वीट कर पूर्व सीईओ जैक डोर्सी को धन्यवाद देते हुए उनके साथ अपनी फ़ोटो साझा की और अपनी टीम का भी आभार व्यक्त किया।

उनके सीईओ बनते समय नवम्बर में गुरु का राशि परिवर्तन चन्द्रमा के ऊपर हुआ। इस गोचर के दौरान पराग की जन्म कुंडली में चंद्रमा व्यवसाय/नौकरी भाव में रहा था। ऐसी स्थिति जातक का पक्ष लेकर उसे व्यावसायिक क्षेत्र में अनुकूल लाभ ही देती है। गुरु ग्रह गोचर होते ही पूर्व जन्म के संस्कारों से प्रेरित होकर पूर्ण मेहनत करने से उन्हें उसी समय अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध ट्विटर कम्पनी में सर्वोच्च पद का मुक़ाम हासिल हुआ। 

कुंडली में सूर्य के साथ राहु की स्थिति के कारण, दस वर्ष दो माह से ट्विटर में उच्च पद पर कार्यरत भारतीय मूल के प्रवासी पराग अग्रवाल समाचारों में ज़्यादा प्रसिद्ध नहीं रहे। अनुसंधानिक रूप से एटी&टी लैब्स, इंक में 4 महीने, माइक्रोसॉफ़्ट कॉर्पोरेशन में भी 4 महीने तथा याहू! में 1 वर्ष 4 महीने कार्य करने के बावजूद भी वे जैक डोर्सी, मार्क जकरबर्ग अथवा एलन मस्क की भाँति हाई प्रोफाइल नहीं हुए। यहाँ तक कि, वे गत चार वर्षों से ट्विटर के चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद पर भी नियुक्त थे।

भविष्य में राहु, शुक्र तथा सूर्य पर गोचर करेगा, जिस कारण इनके लिए यह सीईओ का पद अपनाने के पश्चात् कई चुनौतियाँ देखनी होंगी। राहु भ्रम, तनाव की स्थिति पैदा करने के साथ ही चंचल मन की परीक्षा लेकर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक होने का कार्य भी भली-भाँति करता है। 2022 के बाद, राहु का प्रभाव समाप्त होते ही उन्हें और अधिक प्रशंसनीय कार्य सौंपे जाने की सम्भावना बनती है।

कुंडली में सूर्य के समक्ष, शुक्र तथा बुध के अनुकूल होने के फल से पराग को उच्च व्यक्तित्वों द्वारा सम्मान मिलता है। स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक कोलिजन के ट्वीट पर की गई प्रतिक्रिया में टेस्ला प्रमुख एलन मस्क द्वारा भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को लाभ बताते हुए भारतीय टैलेंट की तारीफ भी की गई।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X