Palmistry : हथेली की ये रेखाएं बनाती हैं सरकारी नौकरी मिलने के योग
- फोटो : my jyotish
हस्तरेक्षा शास्त्र एक ऎसी बेजौड़ विद्या है जिसके द्वारा भविष्य की स्थिति का निर्धारण कर पाने में सहायता मिलती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति का गुरु पर्वत मजबूत होता है उसे प्रशासनिक पद भी मिलता है. हथेली की ये रेखाएं व्यक्ति के करियर से संबंधित सभी बातों का खुलासा कर सकती हैं.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
सरकारी नौकरी मिलने के योग हैं या नहीं इन बातों को हथेली में मौजूद रेखाओं द्वारा जाना जा सकता है. हस्त शास्त्र के अनुसर सूर्य गुरु जैसे ग्रहों की स्थिति रेखाएं यदि अच्छी हैं तो व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र की ओर से लाभ प्राप्त हो सकता है. हस्तरेखा शास्त्र के जरिए यह जाना जा सकता है कि आपके भाग्य में सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है या नहीं.
हस्तरेखा में त्रिशूल का प्रभाव
हस्तरेखा शास्त्र के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि आपके भाग्य में सरकारी नौकरी की संभावना है या नहीं. यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर हृदय रेखा के सामने त्रिशूल का चिन्ह हो तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिल सकती है. व्यक्ति समाज में सम्मानित होता है.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा 19 सितंबर 2023
हथेली में पर्वतों और रेखाओं की स्थिति
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ में मौजूद पर्वत और रेखाएं बता सकती हैं कि आपको सरकारी नौकरी मिलने की कितनी संभावना है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की सूर्य रेखा और बृहस्पति पर्वत अच्छी स्थिति में हैं तो उसे सरकारी नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है. इसके अलावा हथेली के इन चिन्हों से यह भी पता चल सकता है कि व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं.
यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर हृदय रेखा के सामने त्रिशूल का चिन्ह हो तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिल सकती है. यह व्यक्ति समाज में सम्मानित होता है. सरकारी नौकरी में उच्च सम्मान मिल सकता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार सूर्य पर्वत अनामिका उंगली के नीचे स्थित होता है. यदि हथेली में सूर्य पर्वत अच्छी स्थिति में हो तो सरकारी नौकरी मिलने की संभावना रहती है. हस्तरेखा में इस सूर्य का प्रभाव से जीवन कई तरह के सकारात्मक प्रभाव मिलता है.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति का गुरु पर्वत मजबूत होता है उसे प्रशासनिक पद भी मिलता है. जातक अच्छी सरकारी नौकरी में जाता है. गुरु को एक शुभ ग्रह के रुप में स्थान मिलता है और गुरु की स्थिति राजकीय कार्यों से लाभ दिलाने वाली होती है. गुरु और सूर्य दोनों का ही हाथों की रेखाओं में शुभत्व होना