myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Palmistry: Like the horoscope, Gajalakshmi Raja Yoga is also in the hands, these lines give benefits

Palmistry : कुंडली की ही तरह हाथों में भी होता है गजलक्ष्मी राजयोग, इन रेखाओं से मिलता है लाभ

MyJyotish Expert Updated 16 Jun 2023 01:15 PM IST
Palmistry : कुंडली की ही तरह हाथों में भी होता है गजलक्ष्मी राजयोग, इन रेखाओं से मिलता है लाभ
Palmistry : कुंडली की ही तरह हाथों में भी होता है गजलक्ष्मी राजयोग, इन रेखाओं से मिलता है लाभ - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिशः शास्त्र में बनने वाले रयोग जीवन में किसी भी व्यक्ति के लिए एक अच्छे शुभ योग होते हैं यह जीवन को कई तरह से प्रभावित करते हैं ओर इन योगों के बनने से व्यक्ति प्रसिद्धि और आर्थिक उन्नति को देख पाता है. अब अगर हम बात करें हस्त रेखा शास्त्र की तो यह भी इस प्रकार की स्थिति को दर्शाने वाला होता है. हाथ की रेखाओं में छिपा होता है राजयोग का फल हथेली की रेखाओं को देखकर जान सकते हैं कि व्यक्ति के जीवन में राजयोग है या नहीं और दूसरी बात की यदि कुंडली में राजयोग है तो स्वाभाविक रुप से यह हथेली में भी मिलेगा. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

कैसे देता है राजयोग अपना प्रभाव 
जब कोई राजयोग बनता है तो वह किसी ग्रह के कारण बन रहा है और किन रेखाओं की भूमिका इसमें विशेष है. इन बातों को ध्यान में रख कर हाथों की रेखाओं से राजयोग को जान पाना संभव होता है. जिस व्यक्ति की हथेली में ऐसी राजयोग रेखाएं होती हैं वह न केवल धनवान होता है, बल्कि वह जीवन में दूसरों के लिए भी काफी सहायक बनता है. अपने परिवार में सौभाग्य का कारक भी बनता है. 

हम सभी की हथेली में ऐसी रेखाएं होती हैं जो व्यक्ति को कई तरह से प्रभावित करने का असर दिखाती है. यदि राजयोग रेखा हो तो निर्धन परिवार में जन्मा व्यक्ति भी धन को पाता है. वह अपने साथ साथ परिवार को भी धनवान बना देता है. गरीबी का उस पर असर खत्म हो जाता है. यह राजयोग रेखा वाले व्यक्ति को जीवन में हर सुख और साधन प्राप्त होकर समाज और परिवार में सम्मान प्राप्त होता है. 

हथेली में बनने वाले राजयोग 
हथेली में कई तरह के राजयोग निर्मित होते हैं. यह धन योग कहलाते हैं, लक्ष्मी योग कहलाते हैं. अपार धन संपदा इनसे मिलती है. हाथ की मणिबंध रेखाओं का भी इस धनयोग राजयोग से होता है गहरा संबंध हाथ में मणिबंध से शुरू होकर कोई रेखा अच्छे से स्पष्ट रुप से निकल रही हो, हाथों में व्यक्ति के सूर्य पर्वत भी उठा हुआ होता है और सूर्य रेखा भी गहरी और लाल रंग की होती है और इसके साथ ही मस्तिष्क रेखा, स्वास्थ्य रेखा और आयु रेखा भीअच्छी होती है, तो व्यक्ति के हाथ में गजलक्ष्मी योग बनता है.

 जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

मणिबंध या चंद्र पर्वत से निकली एक स्पष्ट रेखा विदेश से होने वाले का संकेत देती है. विदेश में राजयोग का सुख भी देती हैहै. जिस व्यक्ति की हथेली में यह योग होता है वह अपने जन्म स्थान से दूर जाकर अपना भाग्य चमकाता है. ऐसा व्यक्ति बोलने की कला में निपुण होता है. इस योग के द्वारा व्यक्ति को समाजिक रुप से तथा आर्थिक रुप से लाभ की प्राप्ति होती है. 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X