जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
आइए जानते हैं हस्त रेखा शास्त्र में रेखाओं, पर्वतों एवं अन्य संकेतों का अर्थ
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की हथेली में कुछ ही रेखाएं ऐसी होती हैं, जो उसके पूरे जीवन को चिंता से भर देती हैं. जानिए ऐसी ही रेखाओं के बारे में. सूर्य पर्वत की स्थिति किसी व्यक्ति के करियर एवं उसकी सफलताओं पर असर डालने वाली होती है. अब जब इस सूर्य पर्वत या रेखा पर अशुभ चिन्ह मौजूद होते हैं तो ये चिंता को दर्शा सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बनी सूर्य रेखा में किसी प्रकार का अशुभ निशान हो तो उसे किसी न किसी शारीरिक, आर्थिक या मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उसे अपने कारोबार और नौकरी में लगातार होने वाले घाटों को झेलना पड़ सकता है.
इसी प्रकार इस पर्वत पर अगर कोई क्रास का निशान हो तो व्यक्ति को घाटे की स्थिति झेलनी पड़ सकती है. व्यक्ति इस के कारण कर्ज के बोझ तले दब सकता है. वह अपने शत्रुओं के षड़यंत्र का शिकार भी हो सकता है तथा उसके समाज में मान सम्मान की स्थिति परेशानी दिखाती है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल
क्रॉस और कटाव का निशान
कई लोगों के हाथों में कई तरह की तिरछी रेखाएं होती हैं, जो लगातार एक-दूसरे को काटती रहती हैं. यह रेखाएं अच्छी नहीं मानी जाती हैं. चिंताओं का कारण होती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली में ऐसी रेखा होती है उन्हें हमेशा असफलता का सामना करना पड़ता है. जीवन में छोटे से छोटे काम को लेकर भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही जीवन में रोग का असर भी उन पर अधिक रह सकता है.