myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Palmistry: How the lines on your palm can change the color of your life

Palmistry: आखिर कैसे आपकी हाथों की रेखाएं बदल सकती हैं आपके जीवन का हर रंग

my jyotish expert Updated 13 Jun 2023 12:38 PM IST
Palmistry: आखिर कैसे आपकी हाथों की रेखाएं बदल सकती हैं आपके जीवन का हर रंग
Palmistry: आखिर कैसे आपकी हाथों की रेखाएं बदल सकती हैं आपके जीवन का हर रंग - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हस्तरेखा एक ऎसा ज्ञान है जिसके बारे में हमें अनेक सूत्र प्राप्त होते हैं जो जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को बहुत ही गहराई से अभिव्यक्त करते हैं. हाथों की रेखाएं हमारे जीवन को बदल देने और हमारे भाग्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी देने वाला अहम भग है. हस्त रेखाशास्त्र में कुछ ग्रहों की स्थिति और कुछ रेखाओं का प्रभाव इतना व्यापक रुप से पड़ता है जिनके चलते जीवन में कई उतार-चढ़ाव घटते हुए देखे जा सकते हैं. सूर्य, गुरु, शनि पर्वत के साथ कुछ ऐसी रेखाएं भी बताई गई हैं जो बेहद शुभ या अशुभ मानी जाती हैं. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार व्यक्ति की हथेली में मौजूद प्रत्येक रेखा भूत, भविष्य और वर्तमान के रहस्य खोल देने वाली होती है. हाथों की रेखाओं के माध्यम से व्यक्ति अपने भविष्य, विवाह, करियर, व्यवसाय, नौकरी आदि के बारे में काफी हद तक जान सकता है. इसके साथ ही हाथों में कई ऐसी रेखाएं होती हैं, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित करने वाली होती हैं. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

आइए जानते हैं हस्त रेखा शास्त्र में रेखाओं, पर्वतों एवं अन्य संकेतों का अर्थ 
 हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की हथेली में कुछ ही रेखाएं ऐसी होती हैं, जो उसके पूरे जीवन को चिंता से भर देती हैं. जानिए ऐसी ही रेखाओं के बारे में. सूर्य पर्वत की स्थिति किसी व्यक्ति के करियर एवं उसकी सफलताओं पर असर डालने वाली होती है. अब जब इस सूर्य पर्वत या रेखा पर अशुभ चिन्ह मौजूद होते हैं तो ये चिंता को दर्शा सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बनी सूर्य रेखा में किसी प्रकार का अशुभ निशान हो तो उसे किसी न किसी शारीरिक, आर्थिक या मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उसे अपने कारोबार और नौकरी में लगातार होने वाले घाटों को झेलना पड़ सकता है. 

इसी प्रकार इस पर्वत पर अगर कोई क्रास का निशान हो तो व्यक्ति को घाटे की स्थिति झेलनी पड़ सकती है. व्यक्ति इस के कारण कर्ज के बोझ तले दब सकता है. वह अपने शत्रुओं के षड़यंत्र का शिकार भी हो सकता है तथा उसके समाज में मान सम्मान की स्थिति परेशानी दिखाती है. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल

क्रॉस और कटाव का निशान
कई लोगों के हाथों में कई तरह की तिरछी रेखाएं होती हैं, जो लगातार एक-दूसरे को काटती रहती हैं. यह रेखाएं अच्छी नहीं मानी जाती हैं. चिंताओं का कारण होती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली में ऐसी रेखा होती है उन्हें हमेशा असफलता का सामना करना पड़ता है. जीवन में छोटे से छोटे काम को लेकर भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही जीवन में रोग का असर भी उन पर अधिक रह सकता है. 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X