myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Padma Ekadashi 2023: Padma Ekadashi fast will be observed in auspicious yogas, know the method of worship

Padma Ekadashi 2023: शुभ योगों में रखा जाएगा पद्मा एकादशी का व्रत, जानें पूजा की विधि

my jyotish expert Updated 25 Sep 2023 10:20 AM IST
Padma Ekadashi 2023
Padma Ekadashi 2023 - फोटो : my jyotish
एकादशी तिथि के दिन किया जाने वाला धर्म कर्म व्रत इत्यादि सभी कुछ भक्तों को शुभ फल प्रदान करता है. भाद्रपद माह में आने वाली पद्मा एकादशी की पूजा बहुत विशेष मानी जाती है. कहा जाता है कि इस एकादशी का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. भक्तों के मनोरथ भी इस एकादशी के द्वारा पूर्ण होते हैं. महाभारत में भी इस ला उल्लेख मिलता है जब एकादशी कथा का महत्व स्वयं भगवान कृष्ण  पांडवों को बताते हैं.  सुनाई थी.
 
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023

श्री विषून पूजन से मिलता है एकादशी का फल 
हर  साल में आने वाली एकादशियां विशेशष होती हैं. जिन्हें श्री विष्णु भक्तों के द्वारा विशेष रुप से मनाया जाता है. धर्म ग्रंथों एवं परंपरा के अनुसार भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उन्हें श्रीहरि का आशीर्वाद मिलता है. 

गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023

पदमा एकादशी के अन्य नाम 
पंचांग के अनुसार पद्मा एकादशी भाद्रपद के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी है. इस एकादशी पर भगवान विष्णु करवट बदलते हैं. इस एकादशी को अन्य अलग-अलग नामों से भी पुकारा जाता है. यह एकदशी पद्मा एकादशी, करमा एकादाशी, कर्म धर्मा एकादाशी और परिवर्तिनी एकादाशी इत्यादि नामों से भी जानी जाती है. इस एकादशी का महत्व पौराणिक ग्रंथों से प्राप्त होता है. इस दिन व्रत करने तथा भगवान के नाम स्मरण करने का विशेष महत्व माना गया है. एकादशी तिथि पर की गई पूजा द्वारा भक्त जीवन को सुखमय बनाने में सफल होते हैं. 
  
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

एकादशी पूजन शुभ मूहुर्त  
इस वर्ष पद्मा एकादशी 25 सितंबर, सोमवार को पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. मान्यता के अनुसार, इस एकादशी पर भगवान विष्णु चतुर्मास के बीच स्वयं की स्थिति को बदल लेते हैं.  यह एकादशी धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है और पौराणिक कथाओं के अनुसार इसका बहुत महत्व है. 

एकादशी के दिन श्री विष्णू जी के इस मंत्र के साथ पूजा अराधना करनी चाहिए “ शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्। लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम् वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्॥” 

विष्णु पुराण के अनुसार पद्मा एकादशी को सबसे खास माना जाता है. मान्यता के अनुसार इस एकादशी पर पूजा-पाठ और व्रत किया जाता है. साथ ही यह अपनी जाने अंजाने में की गई गलतियों हेतु व्रत क्षमा मांगने के लिए भी उपयुक्त माना गया है. मान्यता के अनुसार इस एकादशी पर पूजा करने वालों को सुख के साथ मोक्ष की भी प्राप्ति होती है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X