Paan Ke Totke
- फोटो : google
पूजन एवं अन्य प्रकार के धर्म कार्यों में पान को बहुत शुभ माना जाता है. देवी देवतओं को भोग स्वरुप पान का भोग भी अर्पित किया जाता है. हनुमान जी को पान का भोग लगाने से व्यक्ति कार्य सफल होते हैं तथा दुर्गा जी को पान अर्पित करने से सुरक्षा प्राप्त होती है. इसी प्रकार धार्मिक कार्यों में पान के पत्ते का महत्व बहुत खास माना जाता है और भगवान को अर्पित की जाने वाली चीजों में पान का पत्ता जरूर शामिल होता है. भगवान गणेश को पान के पत्ते सबसे अधिक प्रिय हैं इसलिए उनकी पूजा में पान का पत्ता जरूर चढ़ाया जाता है. पान के पत्ते के कुछ उपाय यदि कर लिए जाएं तो उनके द्वारा जीवन में मौजुद कई तरह के संकट समाप्त हो व्जाते हैं वहीं देवताओं को प्रसन्न करने हेतु भी यह अत्यंत शुभ होता है. आइये जानते हैं कैसे पान के उपाय करने से देवी-देवता भी प्रसन्न होंगे और मिलेगी सफलता है.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
आजमाएं पान के ये उपाय मिलेगा तुरंत लाभ
अगर आप कोई नया काम करने जा रहे हैं. अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या कहीं इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो पान के पत्ते पर लौंग और सुपारी रखकर भगवान हनुमान जी को चढ़ाकर काम पर जाएं. ऐसा करने से आपको उस काम में सफलता मिलेगी. नई नौकरी में आपको इच्छानुसार पद और वेतन मिलेगा. जब आप घर लौटें तो इस सुपारी को प्रसाद के रूप में परिवार के सभी सदस्यों में बांट देना बहुत शुभ होता है.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
दुर्गा जी को पान बहुत प्रिय है और उनकी पूजा में पान चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. शास्त्रों में पान के पत्ते को पुंगी फल कहा जाता है और देवी दुर्गा जी को पान का पत्ता चढ़ाने से घर में धन की वृद्धि होती है और सुख-समृद्धि आती है. पान के पत्तों के कुछ खास उपाय करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
पान का पत्ता चढ़ाने से भगवान गणेश के साथ-साथ भगवान शिव भी बहुत प्रसन्न होते हैं. पान के पत्ते में गुलकंद, कत्था, सुपारी, लौंग और इलायची रखकर भगवान शिव को अर्पित करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं. भगवान शिव को यह अर्पित करने से हर मनोकामना पूरी होती है. .
पान का भोग हम भगवान श्री गनेश जी को भी अर्पित कर सकते हैं. भगवान को पान अर्पित करने से सुखों की प्राप्ति होती है. रोग दोष समाप्त होते हैं.