myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Onam festival 2023: When is Onam and what is its importance, know in detail

Onam festival 2023 : ओणम कब है और क्या है इसका महत्व जानें विस्तार से

my jyotish expert Updated 29 Aug 2023 12:28 PM IST
Onam festival 2023 : ओणम कब है और क्या है इसका महत्व जानें विस्तार से
Onam festival 2023 : ओणम कब है और क्या है इसका महत्व जानें विस्तार से - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
ओणम का पर्व दक्षिण भारत के विशेष पर्वों में से एक है. इस दिन पर  त्यौहार राजा महाबली की घर वापसी और श्री विष्णु के पृथ्वी पर अवतरण की याद दिलाता है. ओणम की शुरुआत काफी समय से हो जाती है. यह दस दिवसीय पर्व काफी विशेष होता है. दक्षिण भारत के अनुसार अथम के साथ शुरू हुआ और थिरुवोनम के साथ समाप्त होता है. इस वर्ष 31 अगस्त को ओणम उत्सव के अंत होता है. 

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

ओणम का त्यौहार राक्षस राजा महाबली की पाताल लोक से पृथ्वी लोक तक की यात्रा को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि थिरुवोणम के दिन, राक्षस राजा महाबली के प्रत्येक घर में आकर अपनी प्रजा का हालचाल लेते हैं.  मान्यता है कि ओणम के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से लोगों के घर में कोई दुख नहीं होता, सुख-संपत्ति और बरकत बनी रहती है.
 
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

ओणम उत्सव का धार्मिक महत्व 
पौराणिक कथाओं में, केरल के राजा महाबली ने देवताओं को हराया और तीनों लोकों पर शासन किया. उनके शासनकाल में सर्वत्र समृद्धि एवं वैभव का था ओर लोगों के पास सबसे अच्छा समय था. महाबली की लोकप्रियता ने देवताओं को असुरक्षित बना दिया और उन्होंने भगवान विष्णु से हस्तक्षेप करने को कहा. राजा को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए कहा. पृथ्वी पर महाबली के शासन को समाप्त करने के लिए. भगवान ने खुद को वामन के रूप में परिवर्तित किया और राजा के पास जाकर उनसे तीन पग भूमि का दान मांगा राजा ने भगवान को दिया वचन पूर्ण किया. तब भगवान ने राजा महाबली को पाताल काल में भेज दिया गया, लेकिन उन्हें विष्णु द्वारा वर्ष में एक बार अपनी भूमि पर जाने की इच्छा भी प्राप्त होती है. ओणम का त्यौहार राजा की घर वापसी के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

नाग पंचमी पर परिवार मे सुख एवं समृद्धि प्राप्ति करने का एक मात्र उत्तम दिन, घर बैठे कराएं पूजा नागवासुकि मंदिर, प्रयागराज - 21 अगस्त 2023

ओणम कैसे मनाया जाता है?
केरल में हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले इस उत्सव को फसल उत्सव से भी जोड़ा जाता है. ओणम को केरल में सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और इस साल यह 20 अगस्त से 31 अगस्त तक मनाया जाएगा.  मुख्य रूप से मलयाली परिवारों द्वारा मनाया जाने वाला ओणम नए साल की शुरुआत के साथ आता है, जिसे कोल्ला वर्षम भी कहा जाता है. नई फसल की बेहतर पैदावार के लिए किसान त्योहार पर पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन केरल में प्रसिद्ध समुद्र तट दौड़ और कथकली नृत्य का आयोजन किया जाता है. परंपराओं के अनुसर इस दिन कई उत्सव मनाए जाते हैं.   उल्लास से भरा यह त्योहार बहुत ही शुभ एवं पवित्र समय माना जाता है. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X