इसके अनुसार ही इसकी विशेषताएं बताई जाती हैं. इस में कुछ ऎसे अंक भी हैं जो व्यक्ति के जीवन में भाग्य की भूमिका के लिए विशेष होते हैं. कुछ अंकों वाले लोग करियर में बेहतरीन करते हैं तो कुछ लोग बिजनेस में सफल होते हैं.
कुछ लोग बहुत मेहनत न करके भी सफलता अर्जित करने में सक्षम होते हैं. इन सभी भिन्नताओं को हम अंक ज्योतिष के माध्यम से काफी अच्छे से समझ सकते हैं. आइये जनते हैं उन अंकों के बारे में जो जीवन में विशेष स्थिति में काफी आगे निकल सकते हैं.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
इस मूलांक के लोग भाग्य और मेहनत से बढ़ते हैं आगे
अंक 4 और 7 का संबंध भाग्य और मेहनत के साथ है. 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 4 होता है. इन लोगों में योजनाएं और रणनीति बनाने की अद्भुत क्षमता होती है. यह गहराई से सोचते हैं और अच्छे से विश्लेषण करके रणनीति बनाते हैं. इसके अलावा ये मेहनती भी होते हैं अगर अपने इन गुणों का उपयोग करते हैं तो जीवन में खूब प्रगति कर सकते हैं. इस अंक में एक कमी है जो इनके लिए अटकाव का कारण भी बन जाती है अगर उस पर ये नियंत्रण कर पाते हैं तो निश्चित सफलता को पाते हैं.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
इस अंक के लोग आर्थिक रुप से होते हैं सक्षम
6, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 पर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है. शुक्र को धन और समृद्धि का देवता माना गया है. इससे 6 मूलांक वाले जातक की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.
सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस सावन बाबा बैद्यनाथ में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
इस अंक वाले होते हैं व्यापार में कुशल
5, 14, 23 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 5 होता है. ऐसे लोग बहुत तेज़ दिमाग के होते हैं. वे एक ही समय में कई काम करते हैं. ये लोग अच्छे बिजनेसमैन बन सकते हैं. चीजों से जल्दी बोर होने के कारण ये जल्दी-जल्दी बदलाव करते रहते हैं. बुध के स्वामित्व का असर इन्हें व्यापार का अच्छा हुनर भी प्रदान करने वाला होता है.