Nazar Dosh
- फोटो : google
नजर दोष का असर बेहद खराब असर दिखाने वाला होता है. यह एक ऎसा दोष है जो अच्छे खासे व्यक्ति को भी पल भर में रोगी बना सकता है. होते हुए कामों को रुकवा सकता है. जीवन को बेहद खराब बना सकती है नकारात्मक ऊर्जा में यह चीजे सबसे आगे रहती है. माना जाता है कि जीवन में आने वाले अचानक घटनाक्रमों एवं दुर्घटनाओं के पीछे यह बुरी नजर अपना असर जरूर दिखाती है..
ज्योतिष शास्त्र में बुरी नजर या बुरी नजर को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. बुरी नजर का संबंध नकारात्मक ऊर्जा से होता है. अगर किसी के विचार, स्वभाव और संपर्क का हमारे ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो यह नजर दोष का असर दिखाता है. नजर दोष से प्रभावित होना जीवन को कमजोर इच्छा शक्ति देता है.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
बुरी नजर के कारण जीवन में शुभता कम होने लगती है. जीवन में प्रगति में बाधा आने लगती है. बुरी नजर के कारण अक्सर सेहत पर असर पड़ता है. बीमार जल्दी होने लगते हैं. व्यक्ति जब किसी का ध्यान बहुत जल्दी खींच लेता है तो उस पर भी नजर दोष का असर जल्द से जल्द दिखाई देता है.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
नजर दोष के खराब प्रभाव क्या होते हैं ?
जो भी संक्रमित होता है वह बहुत जल्दी बीमार पड़ने लगता है. बिना वजह मन परेशान रहता है और आसपास की हर चीज खराब होने लगती है. इसका असर आपसी रिश्तों पर भी पड़ने लगता है. यदि कोई घर प्रभावित होता है तो सदस्यों के बीच कलह और मनमुटाव बढ़ता है. सारा पैसा बीमारियों पर खर्च होने लगता है. इतना ही नहीं, इसकी वजह से रोजगार में भी उतार-चढ़ाव आने लगता है. बिजनेस में लगाया गया पैसा फंस जाता है. बुरी नजर के कारण परिवार के सदस्यों के बीच प्यार नहीं रहता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
कैसे करें बुरी नजर से मुक्ति का उपाय
बुरी नजर को दूर करने के लिए कई तरह के टोटकों के बारे में बताया गया है. यदि किसी को नजर लग गई है तो एक बेहद खास और आम उपाय है कि सूखी लाल मिर्च लें और उसे उस व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर मिर्च को आग में जला देना चाहिए. ऎसा करने से माना जाता है की नजर दोष का निवारण हो जाता है. जो तुरंत हमे मिलता है.