Nakshatra Gochar: राहु का अश्विनी नक्षत्र में गोचर, मिथुन और कन्या के लिए होता है खास
- फोटो : Myjyotish
राहु एक बेहद ही विशेष ओर रहस्यमय ग्रह है. अगर यह अश्विनी नक्षत्र में हो तो व्यक्ति को शक्ति और सम्मान मिलता है. ऐसे में यह स्थिति बेहद शुभ रहने वाली है. अभी शनि देव की तीसरी दृष्टि राहु ग्रह पर है इसलिए इसका असर सभी राशियों के जातकों पर अलग रुप में होगा. कुछ ऐसी राशियां हैं जो इस अवधि में धन लाभ और करियर में तरक्की मिल सकती है.
जन्माष्टमी पर कराएं वृन्दावन के बिहारी जी का सामूहिक महाभिषेक एवं 56 भोग, होंगी समस्त कामनाएं पूर्ण - 06 सितम्बर 2023
कुंडली में स्थित 12 भावों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. इसके असर से जीवन में कई बदलाव देखने को मिलते हैं. इन का सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. ज्योतिष में राहु एक क्रूर ग्रह है, लेकिन अगर कुंडली में राहु शुभ स्थिति में है तो जातकों को इसके शुभ परिणाम मिलते हैं, वहीं कमजोर होने पर यह अशुभ परिणाम देता है.
ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह कहा गया है. राहु के द्वारा ही चंद्रमा सूर्य को ग्रहण का प्रभाव झेलना पड़ता है. राहु को ज्योतिष में छाया ग्रह के रूप में जाना जाता है. इसका गोचर व्यक्ति को काफी प्रभावित कर देने वाला होता है. हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपनी राशि और नक्षत्र बदलता है.
जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023
इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. राहु का अश्विनी नक्षत्र में गोचर कई राशियों के लिए शुभहो सकता है, लेकिन इस अवधि में तीन राशियां ऐसी हैं जिन्हें आर्थिक और व्यावसायिक रूप से जबरदस्त लाभ दिखा सकता है.
मिथुन राशि
राहु का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होता है. यह इन राशि में काफी प्रबल ही होता है. राहु का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला भी होता है. ऐसे में आय के नए स्रोत मिल सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने में मदद मिल सकती है. इसके साथ ही जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें कोई बड़ा पद मिल सकता है. राहु ग्रह की दृष्टि से आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन लाभ हो सकता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
कन्या राशि
राहु का असर भाई-बहनों के साथ अच्छा तालमेल दिलाने में होगा. अपनों का सहयोग मिलता है. ऐसे में हमारी आय के अतिरिक्त स्रोत उपलब्ध बनते हैं. इससे कन्या की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इसके अलावा, राजनीति में शामिल व्यक्तियों को एक प्रमुख भूमिका दी जा सकती है.
राहु ग्रह के अनुसार आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में पैसा बनाने में सक्षम होते हैं.राहु का प्रभाव जातकों के लिए लाभकारी होता है. इन लोगों को नौकरी का नया ऑफर मिल सकता है. इसके साथ ही उन्नति और वृद्धि के अवसर मिलते हैं.