myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Moolank: Your date of birth tells your nature, know your personality from Moolank.

Moolank: आपकी जन्म की तारीख बताती है आपका स्वभाव, मूलांक से जानें अपना व्यक्तित्व

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 08 May 2024 12:16 PM IST
जानें 1 से 9 मूलांक वाले लोगों का व्यक्तित्व
जानें 1 से 9 मूलांक वाले लोगों का व्यक्तित्व - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Moolank: जन्म की तारीख से मूलांक निकाला जाता है और  मूलांक ही आपका स्वभाव, व्यक्तित्व और आपका भविष्य बताता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Moolank: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारी जन्म की तारीख हमारा भविष्य बताती है। जन्म की तारीख से मूलांक निकाला जाता है और मूलांक ही आपका स्वभाव, व्यक्तित्व और आपका भविष्य बताता है। मूलांक, संख्या 1 से लेकर 9 तक ही होती है और इसे निकालने के लिए आपकी जन्म तारीख को देखा जाता है। आज हम इसी के बारे में 1 से 9 तक के मूलांक वाले लोगों के बारे में जानेंगे। 

कैसे निकलता है मूलांक 

मूलांक, व्यक्ति की जन्म की तारीख से निकाला जाता है। उदाहरण के लिए जिनका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तरीख को हुआ है तो उनका मूलांक 2 होता है। 2 का मूलांक 2 है, 11 का 1+1= 2 है,  20 तारीख वालों का 2+0= 2 है और 29 वालों का 2+9= 11, 1+1= 2 होगा। इसी प्रकार से आप अपनी जन्म की तारीख से अपना मूलांक निकाल सकते हैं।

1 से 10 मूलांक वाले व्यक्तियों के स्वभाव


1 मूलांक: मूलांक 1 वाले लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं। परिश्रम इनके खून में होता है और इनके भीतर ऊर्जा होती है। यह व्यक्ति अच्छे नेतृत्व वाले होते हैं। किसी भी क्षेत्र में कठोर परिश्रम करके उपलब्धि हासिल कर लेते हैं। हालांकि अपने कार्य को लेकर थोड़े से ईर्ष्यालु और जिद्दी होते हैं और इनकी यही प्रवृत्ति इन्हें एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाती है।

2 मूलांक: मूलांक 2 वाले व्यक्ति सहयोगी होते हैं, इनमें कलात्मक और धैर्यवान होने की शक्ति होती है। यह एक अच्छे श्रोता होते हैं जिसके चलते यह अपने मतलब की बातों को बारीकी से सुनकर उन्हें अपने जीवन में उतारते हैं। हालांकि कुछ स्थितियों में यह काफी भावुक हो जाते हैं। 

3 मूलांक: मूलांक 3 वाले लोग काफी उत्साही और सकारात्मक होते हैं। यह अपने हर एक कार्य के लिए काफी उत्साही होते हैं। यह सामाजिक किस्म के व्यक्ति होते हैं और मजाकिया मिजाज के होते हैं। इनके भीतर कलात्मक और कल्पनाशील व्यक्तित्व की छवि होती है।

4 मूलांक: 4 मूलांक वाले व्यक्ति काफी मेहनती, व्यवस्थित, अनुशासित और जिम्मेदार होते हैं। इन व्यक्तियों पर आसानी से विश्वास किया जा सकता है। लेकिन यह काफी जिद्दी होते हैं और किसी भी कार्य को करने के लिए काफी अधिक सोचते हैं। 

5 मूलांक: मूलांक 5 वाले व्यक्ति साहसी, स्वतंत्र, जिज्ञासु किस्म के होते हैं। इनके भीतर प्रेरक और रचनात्मकता की छवि देखी जा सकती है। हालांकि कुछ परिस्थियों में यह बेचैन, अस्थिर और गैरजिम्मेदार भी हो सकते हैं। 

6 मूलांक: 6 मूलांक वाले व्यक्ति काफी दयालु, प्रेमी, जिम्मेदार और संवेदनशील होते हैं। यह अपने परिवार जनों से काफी प्रेम करते हैं और इनके भीतर सहयोगात्मक और रचनात्मक प्रवृत्ति होती है। लेकिन कभी-कभी यह सही निर्णय लेने में अक्षम हो जाते हैं और भावुक भी हो जाते हैं। 

7 मूलांक: मूलांक 7 वाले व्यक्ति ज्ञान प्रेमी, जिज्ञासु और विश्लेषक किस्म के होते हैं। इनमें विचारक, दार्शनिक, रचनात्मक छवि देखी जाती है। यह लोग अकेले रहना पसंद करते हैं। 

8 मूलांक: मूलांक 8 वाले लोग काफी शक्तिशाली और महत्वकांक्षी होते हैं। इनमें नेतृत्व वाली गुणवत्ता होती है। यह किसी भी कार्य को लेकर एक अच्छी रणनीति तैयार कर सकते हैं। हालांकि यह थोड़े जिद्दी और जोखिम लेने वाले होते हैं।  

9 मूलांक: मूलांक 9 वाले काफी दयालु और रचनात्मक होते हैं। यह लोग हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इनके भीतर रचनात्मक प्रवृत्ति होती है। 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X