Money Vastu Tips: मनी वास्तु टिप्स से जानें कैसे बढ़ती है आय नहीं आती कभी धन की कमी
- फोटो : google
धन की स्थिति के द्वारा जी जीवन की स्थिति भी बेहतर गति को पाति है. आधुनिक समय में धन एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है. हमारे जीवन में इसकी भूमिका अग्रीण भी है. अब ऎसे में हर व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति के सुधार के लिए अनेकों प्रयास करता है़ हर कोई अपनी - अपनी क्षमताओं के अनुसार जीवन को अच्छी तरह से जीने के लिए प्रयास करता है. संपन्न बनना हर किसी का सपना होता है. कुछ संघर्ष द्वारा सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो कुछ के लिए लाख कोशिशों के बाद भी पैसा बचाना मुश्किल हो जाता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
व्यक्ति अपनी आमदनी को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिशें करता है. महंगाई का असर सभी पर समान रूप से पड़ रहा है. ऎसे में कई तरह से किए जाने वाले प्रयास भी अधिक सहायक नहीं बन पाते हैं. अपनी जेब के मुताबिक अपने खर्चों पर ध्यान देने और बचत की कोशिशें भी लगातार बनी रहती हैं. लेकिन लाख समझने के बाद भी, आपकी लाख कोशिशों के बाद भी अचानक जब ऐसे अनचाहे खर्चे आ जाते हैं तो उस स्थिति में बचत पर भी असर पड़ता है और आर्थिक व्यवस्था खराब होने लगती है. ऐसे में ज्योतिष की एक शाखा जिसे वास्तु कहा जाता है सहायक होती है. वास्तु टिप्स हमारी परेशानी दूर कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि अगर हम धन रखने में सही दिशा का प्रयोग नहीं करते हैं तो अनावश्यक खर्चे होते हैं. हमारा धन जरूरी काम के अलावा अन्य ऐसी चीजों पर खर्च होने लगता है जिसके लिए पछताना पड़ता है. अगर धन को वास्तु के अनुसार रखते हैं तो न सिर्फ खर्चे आमदनी के मुताबिक होते हैं बल्कि बचत करने का भी अच्छा अवसर मिलता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
धन की दिशा का रखें ख्याल
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में धन की आमद को बनाए रखना चाहते हैं तो ऎसे में धन की दिशा का भी ध्यान रखना आवश्यक होता है. अपने धन को सही दिशा में नहीं रखते हैं तो पैसा कभी टिक नहीं पाता है. कई बर हम सभी अपना धन ऎसे स्थान में भी रख देते हैं जहां उसे हमें नहीं रखना चहैए. ऎसा करने से फालतू खर्चे बढ़ने लगता है. कर्ज एवं दारिद्रता का प्रभाव भी पड़ने लगता है. वास्तु के अनुसार धन को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. आप तिजोरी को ऐसी दिशा में भी रख सकते हैं जिसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलता हो. ऐसा करने से आपके अनावश्यक खर्चे भी नहीं होंगे और बचत भी होने लगती है.