Money Plant Vastu Tips: मनी प्लांट से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स, इस तरह घर में आ सकती है खुशहाली
- फोटो : google
पौधों में मनी प्लांट को एक बेहद चमत्कारिक पौधे के रुप में जाना जाता है. यह विशेष रुप से आर्थिक समृद्धि के लिए बहुत ही शुभ फल देने वाला होता है. इस पौधे को वास्तु में बहुत ही उपयोगी माना जाता है. वास्तु के अनुसार इस पौधे को घर पर रखने से कई तरह के शुभ फल व्यक्तियों को प्राप्त होते हैं.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
लेकिन मनी प्लांट के उपयोग संबंधित कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए तो इस के कई गुना ला अधिक बढ़ सकते हैं. इसी में इस प्लांट को घर में कहां रखा जाए. कौन सी दिशा इसके लिए अच्छी रह सकती है या फिर यह किस दिशा में किस स्थान पर लगाया जाए. इसे रखने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव लाकर सुख-समृद्धि पाई जा सकती है, आइए जानते हैं मनी प्लांट को कैसे और कहां रखने से क्या फायदे होते हैं,सही जगह और सही तरीके से रखा गया
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
प्रगति को पाने के लिए
जीवन में अपनी प्रगति को पाने के लिए मनी प्लांट को इस प्रकार लगाएं की यह ऊपर की ओर उठा रहे. कई बार हम देखते हैं कि मनी प्लांट की बेल अक्सर नीचे की ओर बढ़ती है, इस पौधे का असली फायदा तभी है जब यह ऊपर की ओर बढ़ता है. मनी प्लांट को रस्सी या पगडंडी के सहारे ऊपर की ओर उठाना ही अच्छा होता है. मनी प्लांट की चढ़ती हुई बेल को शुभ फल देने वाला होता है. ऎसा होने से व्यक्ति को प्रगति सदैव मिलती है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
सुख-सौभाग्य को प्राप्त कर सकते हैं
मनी प्लांट एक खूबसूरत पौधा है जो न सिर्फ घर की सजावट के लिए उपयोगी है. लेकिन उससे भी अधिक यह सुख और समृद्धि को दिलाने वाला होता है. वास्तु से जुड़े कई फायदे भी देता है. सही जगह और सही तरीके से रखा गया मनी प्लांट सुख और सौभाग्य को बढ़ा सकता है. घर में मनी प्लांट रखने का स्थान साफ सुथरा भी होना चाहिए. इस अद्भुत पौधे को रखने के तरीके में थोड़ा सा ध्यान देकर सुख-समृद्धि हासिल की जा सकती है,
इस दिशा में देगा लाभ
मनी प्लांट को किसी गमले में लगाकर दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा जा सकता है. इस के कारण कई तरह की सकारात्मक ऊर्जाओं की प्राप्ति भी बहुत अच्छे से हमें प्राप्त होती है.
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं पर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराएं -Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja at Trimbakeshwar Jyotirlinga Online