चंद्रमा भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान हैं. शास्त्रों में भगवान शिव और चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए मंत्रों और दान का वर्णन मिलता है. जो दान-पुण्य करते हैं और लोगों की मदद करते हैं. ऐसे लोगों के घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती है और महादेव की कृपा उन पर हमेशा बनी रहती है. दरअसल,
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
कुंडली में ग्रहों की शुभता का उपाय
जब भी कोई ग्रह कुंडली में नकारात्मक स्थिति में होता है तो उस ग्रह से संबंधित दान करना बहुत ही बेहतर फलों को देने वाला होता है. इसके नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सके. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार का दिन भोलेनाथ और चंद्रमा को समर्पित है. आइए जानते हैं इस दिन किन वस्तुओं का दान करना चाहिए. जिससे भोलेनाथ और चंद्रमा की कृपा प्राप्त हो सके.
सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस सावन बाबा बैद्यनाथ में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
सफेद वस्तुओं का दान
सोमवार के दिन श्वेत वस्तुओं का दान बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन पर दूध, पानी, सफेद वस्त्रों इत्यादि का दान करना शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार चंद्र सेव की प्रिय वस्तुओं एवं रंगों में श्वेत का प्रमुख स्थान रहा है. इसलिए सोमवार के दिन भोलेनाथ का दूध से अभिषेक करते हैं. इसलिए इस दिन गरीबों में दूध बांटना या दूध का दान करना आपके लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है. सोमवार के दिन सफेद रंग के वस्त्रों का दान करने का भी अपना विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन किसी गरीब या ब्राह्मण को सफेद वस्त्र दान करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है.
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं पर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराएं -Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja at Trimbakeshwar Jyotirlinga Online
खीर का दान भी सोमवार को करना बहुत शुभ होता है. खीर का मंदिर में दान करना या फिर गरीबों को खिलाना सुख-समृद्धि को देने वाला होता है. इस समय पर चंद्रमा की कृपा प्राप्त होती है.
सोमवार के दिन भगवान शिव भक्तों की प्रार्थना जल्दी सुनते हैं. इसलिए भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए इस दिन शिव मंदिर में कुछ दान अवश्य करना चाहिए. यह मंदिर की कोई भी सामग्री हो सकती है, पैसा भी हो सकता है. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.