myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mercury Transit 2024: Aries entry ends inertia yoga, favoring zodiacs

Budh Gochar 2024:  जड़त्व योग की समाप्ति के साथ बुध का मेष राशि गोचर इन राशियों के लिए रहेगा बहुत खास

Acharya Rajrani Sharma Updated 27 Mar 2024 11:16 AM IST
Budh Gochar
Budh Gochar - फोटो : google

खास बातें

बुध गोचर मेष  Budh In Aries  राशि में होने का प्रभाव सभी 12 राशियों को करेगा प्रभावित.  mercury in aries में होने पर बुद्धि और क्षमताओं को विस्तार देने वाला होगा.  mercury transit के कारण बुध के स्वामित्व वाली मिथुन और कन्या राशियों को मिलेगा खास लाभ. 
विज्ञापन
विज्ञापन
बुध गोचर मेष  Budh In Aries  राशि में होने का प्रभाव सभी 12 राशियों को करेगा प्रभावित.  mercury in aries में होने पर बुद्धि और क्षमताओं को विस्तार देने वाला होगा.  mercury transit के कारण बुध के स्वामित्व वाली मिथुन और कन्या राशियों को मिलेगा खास लाभ. आइये जान लेते हैं बुध के मेष राशि गोचर का प्रभाव. 

budh gochar 2024 मेष राशि वालों के जीवन में क्षमताओं के साथ रचनात्मकता का विस्तार करने वाला होगा.  बुध के मेष राशि में जाने से बुध केतु युति की समाप्ति होने से जड़त्व योग की समाप्ति भी हो गई. Mercury enters Aries in the month of March मार्च माह के अंतिम पड़ाव में बुध का मेष राशि में जाना कई बातों पर असर डालने वाला होगा. बुध ग्रह गोचर की स्थिति संचार, राजनीति कारोबार को प्रभावित करने वाली होगी. 

अभी किसी ज्योतिषी से बात करें!: https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers
 
बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना गया है. transit of Mercury ऎसे में सभी इसका असर दिखाई देगा. affect the zodiac signs during this period.
 

राशियों पर बुध के गोचर का प्रभाव Mercury Transit Impact On Zodiac Signs

बुध मेष राशि में होकर चमका सकते हैं राशियों की किस्मत, जिसके कारण मिलेगा काम में सफलता का सुख और प्रसिद्धि योग. वैसे तो हर साल बुध अपने गोचर काल के दौरान मेष राशि में प्रवेश करता है, लेकिन इस बार स्थिति अलग है. सबसे खास बात यह है कि बुध मेष राशि में प्रवेश करेगा, जो अपने आप में उत्कृष्ट है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सालों बाद बुध का राशि प्रभाव  लगभग सभी राशियों के लिए खास रहने वाला है. वैसे तो हर साल बुध अपने गोचर काल के दौरान धनु राशि में प्रवेश करता है, लेकिन इस बार स्थिति अलग है. सबसे खास बात तो ये है कि केतु बुध योग की समाप्ति होने से स्थिति अपने आप में उत्कृष्ट है.

पूजा बुक करें!: https://www.myjyotish.com/astrology-services/puja
 
जब बुध, मेष राशि में प्रवेश करता है तब मेष राशि में गोचर कर रहे इसकी युति और दृष्टि जिस पर पड़ती है उसी के लिए विशेष होती है. ऐसे में बुध का मेष राशि में प्रवेश और बृहस्पति की बुध पर युति अपने आप में एक अद्भुत संयोग है. ज्योतिष शास्त्र में बुध को शुभ ग्रह माना जाता है. बुध की दृष्टि और बुध का प्रभाव लगभग सभी राशि वालों के लिए शुभ रहेगा.

मेष राशि 
संचार में उत्कृष्ण परिणाम मिल सकते हैं. धन के मामले में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे, लेकिन भाग्य मददगार रहेगा. यात्रा का योग होगा जो मंगलमय रहेगी. भाई बहनों के साथ सहयोग और संपर्क अच्छा होगा. धर्म में रुचि बढ़ेगी. व्यापारियों के लिए समय अच्छा है. अगर किसी लोन या कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो अच्छे योग हैं सफलता मिलेगी.
  
टैरो कार्ड रीडिंग भविष्यवाणी: https://www.myjyotish.com/tarot-card
 
वृषभ राशि 
यह गोचर आपके लिए नई चीजों की प्राप्ति वाला होगा. खान पान में कुछ लापरवाही हो सकती है इसलिए बीमारियों से बचाएं. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. क्योंकि यह अप्रत्याशित रुप से आपको कुछ अधिक मुखर बना सकती है. धन लाभ हो सकता है.

मिथुन राशि 
इस राशि के लिए यह गोचर बेहद अनुकूल रह सकता है. साहस में वृद्धि के साथ व्यवसायियों के लिए बहुत अच्छा समय है. नौकरी में आगे बढ सकते हैं कोई प्रमोशन मिल सकता है. स्वास्थ्य सामान्य र्हेगा. घर में खुशियां आएंगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. पैसा भी आएगा. इस राशि के लोग कोई नया काम शुरू कर सकते हैं.  

कन्या राशि
आपके लिए भी यह गोचर अच्छा है लेकिन जोश की अधिकता से बचना होगा. घर में शांति का माहौल रहेगा. मकान-संपत्ति से जुड़ी समस्याएं हल होंगी. कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपको सभी का सहयोग मिलेगा.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X