myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mercury Transit 2022 will be in capricorn zodiac signs beneficial

Mercury Transit 2022 :4 फ़रवरी को बुध होंगे मकर राशि में मार्गी, जानिए वो पाँच राशियाँ जिन पर पड़ेगा सीधा प्रभाव

Myjyotish Expert Updated 03 Feb 2022 02:18 PM IST
बुध होंगे मकर राशि में मार्गी
बुध होंगे मकर राशि में मार्गी - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिष मानता है कि सूर्य के सबसे निकट रहने वाले बुध ग्रह का शुभ ग्रहों से योग अत्यंत शुभ और लाभकारी परिणाम देता है। बुध का आपकी कुंडली में मजबूत स्थान पर होने का मतलब है कि आप बुद्धिमान और तीव्र वाणी के स्वामी हैं। यदि बुध की युति नीच ग्रहों से हो जाए अथवा जातक की कुंडली में छठवें, आठवें या बारहवें स्थान पर यह युति हो रही हो तो बेहद अशुभ माना जाता है। जब किसी जातक की कुंडली में बुध कमजोर हों तो उस जातक को तंत्रिका-तंत्र, त्वचा, कान या फेफड़ों बीमारियाँ हो सकती हैं। ज्योतिष के अनुसार बुद्धि तथा ज्ञान के कारक बुध देव, मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। 68 दिन से मकर राशि में भ्रमण कर रहे बुध ग्रह, मकर राशि में ही वक्री हुए थे। अब शुक्रवार चार फरवरी को प्रातः 9 बजकर 16 मिनट पर मकर राशि में पुनः बुध मार्गी हो जाएँगे। इसके पश्चात् बुध ग्रह 6 मार्च को मकर से कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएँगे।

मकर संक्रांति के बाद यानी 15 जनवरी से ही मकर राशि में वक्री चाल चल रहे बुध ग्रह बुद्धि, संवाद, कारोबार और धन के कारक हैं। 6 मार्च तक मकर राशि में विचरण के पश्चात् बुध कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के चाल बदलने का प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर होता है। लेकिन चार राशि के ऐसे जातक हैं, जिन्हें बुध की सीधी चाल चलना अधिक लाभ पहुँचाएगा। आइए जानते हैं वो पाँच राशियाँ जिन पड़ेगा इसका सीधा प्रभाव….

मेषः
आपकी राशि हेतु बुध का मार्गी होना बहुत लाभप्रद है। नौकरी व व्यवसाय में वृद्धि के साथ ही आर्थिक लाभ होगा। आपकी कुंडली में दसवें स्थान पर बुध के गोचर करने के प्रभाव से आपको करियर में सफलता के साथ-साथ आपके पिता की भी तरक्की होगी। 6 मार्च तक आर्थिक दृष्टि से बहुत ही अच्छा समय रहने वाला है। नवग्रह पूजन करना लाभ दायी होगा, अपने पास बुध यंत्र रख लें। 

वृषभः
आपकी वाणी पर नियंत्रण करते हुए मार्गी बुध आपको लाभ पहुँचाएंगे। यदि आपका करियर वाणी से जुड़ा है तो ज़्यादा फ़ायदा होने वाला है। माँगलिक कार्यों में धन व्यय होगा। लम्बी यात्रा होगी। करियर में सफलता मिलेगी। परिवार के संग सुखमय जीवन बिताएँगे। प्रेम सम्बन्धों के प्रति गम्भीर रहेंगे। आर्थिक और करियर के परिप्रेक्ष्य में अच्छा समय है।

कन्याः
कन्या राशि के जातकों के पहले(लग्न) तथा दसवें स्थान के स्वामी बुध अब पांचवें स्थान में मार्गी हो जाएँगे। इसलिए आपको बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है। गलती करने से बचें वरना आपकी छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। जीवनसाथी से अनबन भी हो सकती हैं और पारिवारिक समस्याओं को झेलना पड़ सकता हैं। प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करने से प्रभाव कम हो जाएगा।

धनुः
सातवें व दसवें स्थान के स्वामी बुध, दूसरे स्थान में मार्गी होने जा रहे हैं। इस कारण आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। समय पर ना किए गए कार्य से हानि होगी। साथ ही कारोबार में वृद्धि हेतु अधिक मेहनत करनी होगी। इस अवधि में संतान सुख प्राप्त करने हेतु कार्य करने होंगे। इस दौरान चाँदी का छल्ला सीधे हाथ के अंगूठे में धारण करें। 

कुंभः
बारहवें स्थान पर मार्गी होने वाले बुध ग्रह के प्रभाव से आपको मेहनत करने पर आर्थिक लाभ होगा। 6 मार्च तक अपने व्यय पर नियंत्रण रखें। रिश्तेदारों से अच्छे सम्बंध बने रहेंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। बुधवार के दिन किसी  धार्मिक स्थान में मिट्टी का घड़ा दान करें तो विपरीत प्रभावों का अंत होगा।
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X