myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mercury Retrograde Impact: Brace for significant changes ahead.

Mercury Rise Effects: अब वक्री बुध का उदय राशियों पर डालेगा असर होंगे बड़े चेंज

Acharya Rajrani Sharma Updated 20 Apr 2024 01:00 PM IST
Budh Vakri 2024
Budh Vakri 2024 - फोटो : google

खास बातें

Budh Uday 2024 : बुध अब उदय हो गए हैं और मीन राशि में बैठा हुआ बुध अब कुछ सकारात्मक असर दे सकता है. बुध का वक्री नीच और अस्त होने का असर बहुत चिंताजनक माना गया है आइये जान लेते हैं अब बुध का उदय क्या ला सकता है कुछ अच्छे बदलाव 
विज्ञापन
विज्ञापन
Budh Uday 2024 : बुध अब उदय हो गए हैं और मीन राशि में बैठा हुआ बुध अब कुछ सकारात्मक असर दे सकता है. बुध का वक्री नीच और अस्त होने का असर बहुत चिंताजनक माना गया है आइये जान लेते हैं अब बुध का उदय क्या ला सकता है कुछ अच्छे बदलाव 

Budh Uday Horoscope : कुंडली में हो या गोचर में बुध का वक्री निचस्थ ओर अस्त होनो समाज को राष्ट्रों को ओर राशियों को प्रभावित करता है.  बुध का असर उन राशियों पर अधिक असर डालता है जिनका ये स्वामित्व पाता है या जिन पर इसका गोचर हो रहा होता है.

बुध की कमजोर स्थिति दुविधाओं और भ्रम का कारण बनी हुई थी. बुध का वक्री निचस्थ ओर अस्त होना हर तरह से प्रभावित करता है. इस समय जब दुनिया ऎसे युद्धों में उलझी हुई है जहां आपसी सहमति का बन पाना बारा बार मुश्किल बना हुआ है जिसका एक कारण बुध की स्थिति भी है. 

अयोध्या के सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान (जन्मोत्सव) पर जीवन में समृद्धि और सफलता की प्राप्ति चढ़ाए चोला, प्रसाद पाए हनुमान जी का आशीर्वाद 23 अप्रैल 2024


बुध के उदय होने का प्रभाव राशियों पर 

बुध के वक्री और अस्त होने का प्रभाव कमजोर है और पिछले कुछ समय से बुध की स्थिति कमजोर बनी हुई है. यह दुविधा और भ्रम का कारण बन गया है. लेकिन अब बुध के उदय से दुनिया की सूरत बदल जाएगी. बुध के वक्री और अस्त होने से समाज, राष्ट्र और राशियों पर प्रभाव पड़ता है. इस समय जब दुनिया ऐसे युद्धों में उलझी हुई है तो आपसी सहमति बनाना अक्सर मुश्किल होता है, जिसका एक कारण बुध की स्थिति भी है. बुध की स्थिति पिछले कुछ समय से अनेक परेशानियों का कारण बनी हुई थी.  

ज्योतिष अनुसार कुंडली में बुध का उदय रहना अनुकूल होता है, वैसे बुध इस समय मीन राशि में गोचरस्थ है. बुध का नीच अवस्था में वक्री होना ओर अस्त होना मुश्किल स्थिति देता है. लेकिन अब बुध उदय हो गए हैं तो अब कई मायनों में सुधार की स्थिति दिखाई दे सकता है.   

ज्योतिष अनुसार बुध बौद्धिकता वाणी का कारक होता है यह ग्रह अलग-अलग फल देता हैं. जीवन के अधिकांश चीजों पर भी असर पड़ता है. बुध के प्रभाव से व्यक्ति को एक ही समय में कई काम करने की क्षमता मिलती है. इतना ही नहीं इससे व्यक्ति चीजों को जल्दी समझने में भी सक्षम होता है. बुध ग्रह मीन राशि में अस्त से उदय हो गए हैं बुध की यह स्थिति कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छी रहने वाली है.  

ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. वह मिथुन और कन्या राशियों का स्वामी है. बुध ग्रह वाणी, बुद्धि, व्यापार, संचार और शिक्षा का कारक है. बुध के उदय होने से लंबे समय तक निष्क्रिय अवस्था में रहने के बाद अब काम शुरु होंगे. बुध के उदय होने से कुछ राशियों की किस्मत बदल पाएगी.
 
हनुमान (जन्मोत्सव) पर सर्वबाधा निवारण और मनोकामाना पूर्ण करने हेतु महाबली हनुमान की पूजा और पाएं शत्रुओं के संकट से मुक्ति 23 अप्रैल 2024
 
मीन राशि में बुध का उदय आय में वृद्धि को दे सकता है. इस समय लाभ उठाने के कई नए अवसर मिलेंगे. लोग कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बुद्धि का प्रयोग करके सही निर्णय लेंगे. मेष से लेकर मीन तक सभी इस के असर में रहने वाले हैं. 

प्रेम संबंध मजबूत होंगे. किसी अच्छी जगह पर घूमने जा सकते हैं. सामाजिक दायरा बढ़ेगा. नए लोगों से दोस्ती होगी. यह निवेश के लिए अच्छा समय रहने वाला है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. व्यापार में उन्नति के योग हैं.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X