Mercury in Taurus 2023: बुध के राशि परिवर्तन से होगी जड़त्व योग की समाप्ति, ये राशि वाले ले सकते हैं
- फोटो : google
बुद्धि और वाणी के कारक बुध ग्रह अब राहु से मुक्त होकर वृष राशि में प्रवेश करने वाले हैं. बुध का राहु से अलग होना बेहद महत्वपूर्ण रहेगा, इसी के साथ बुध राहु युति योग की समाप्ति होगी तथा जडत्व योग भी खत्म हो जाएगा. अब ये समय कुछ राशि वालों के लिए बेहद अनुकूल रहेगा वे राशि वाले कुछ राहत की सांस भी ले पाएंगे, ऎसा इसलिए क्योंकि एक लम्बे समय से बुध राहु के साथ था तो बुद्धि का राहु के साथ होना कई तरह की ऎसी गतिविधियों का संकेत देता है जो अनुचित कार्यों को दिखाती हैं लेकिन अब बुध पर राहु का प्रभाव खत्म होने के साथ ही चीजें स्पष्ट होंगी ओर विशेष रुप से मिथुन और कन्या रशि वालों के लिए ये समय अधिक बेहतर रहने वाला है. इसके अलावा बुध का ये असर सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण होगा.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
आइये जानते हैं कैसा रहेगा बुध का वृष राशि गोचर
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए ये समय अपनी प्रतिभा और क्षमता को बेहतर तरीके से दिखाने का होगा. अब इस समय भ्रम भी कम होगा और चीजों को लेकर कुछ स्पष्टता आएगी. परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिता पाएंगे ये समय किसी प्रकार की धार्मिक यात्रा को भी दिखाता है.
वृष राशि
वृष राशि वालों के लिए ये समय अपने काम में प्रगति के साथ न बदलाव को भी लाने वाला होगा. मित्रों का सहयोग मिल सकता है तथा प्रियजनों के साथ सलाह करने से आपके लम्बे समय से चले आ रहे संदेह भी अब कुछ दूर हो सकते हैं. आर्थिक पक्ष अनुकूल रहने वाला है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि का स्वामी बुध है अत: आप लोगों के लिए यह समय अधिक विशेष रहने वाला है. आपकी सोच को स्पष्टता मिलेगी. आप अपने काम में अब बेहतर रुप से अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे ओर साथ ही अपने प्रतिद्वंदियों को हराने में भी आप सक्षम होंगे.
कर्क राशि
बुध के गोचर का प्रभाव आपके लिए ट्रैवलिंग के साथ साथ नए संपर्क की प्राप्ति का भी होगा. विदेशी मामलों के लिए ये समय अधिक उपयुक्त दिखाई देता है. कुछ अचानक से लाभ के मौके हैं लेकिन अभी भी चीजों पर गहन दृष्टि डाले रखनी जरुरी है.
सिंह राशि
काम में हो रही अधिकता का प्रभाव अभी थोड़ा कुछ कम हो सकता है, लेकिन अभी भी चीजों पर ध्यान से काम करने की जरुरत बनी रहने वाली है. अपनी आर्थिक नीतियों को लेकर अधिक सजग रहते हुए अच्छे लाभ भी प्राप्त कर पाएंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि के स्वामी बुध हैं इसलिए आप लोगों को धन और वित्तीय स्थिरता का अवसर मिलेगा. आप के रुके हुए काम अब आगे बढ़ सकते हैं. कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे जिसके द्वारा आप अपनी रचनात्मकता एवं योग्यता का प्रमाण दे पाएंगे.
तुला राशि
तुला राशि वालों को अभी थोड़ा संभल कर ही काम करना होगा. अपने आस पास के लोगों पर ध्यान केंद्रित करने का यह एक अच्छा समय है. एक नई एनर्जीअब मिल सकती है. अचानक से कुछ सकारात्मक रुख दिखाई देगा. अपनों के साथ समय व्यतीत करने का ये अच्छा समय भी होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को अपने आप में थोड़ा आत्मविश्वास अब जागृत अनुभव होगा. धन से जुड़े मामलों में लाभ मिलेगा. ये समय आप व्यावहारिक निर्णय लेकर दूसरों को प्रभवित कर पाएंगे. शेयर मार्किट में अभी अधिक निवेश से रुकें. परिवार में किसी व्यक्ति की ओर से आपको अच्छा समर्थन मिलेगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों को अपने लोगों का सहयोग अब उस रुप में मिलेगा जैसा वह सोच रहे थे. बातचीत के मामले में, आप इस गोचर के दौरान खुद को सामान्य से अधिक बेहतर पाने वाले हैं. वैसे अभी आपका राशि स्वामी राहु के साथ है लेकिन बुध के अलग हो जाने से स्पष्टता अधिक बढ़ेगी. लाभ के मौके हैं यात्रा से फायदा होगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों को अपने जीवन साथी की ओर से कुछ सकारात्मकता दिखाई दे सकती है. आपसी मतभेद कम होंगे. एक दूसरे के साथ अपने विचारों को स्पष्टता से व्यक्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इस समय आप को कुछ समय अपनों के लिए निकालना चाहिए जिससे रिश्ते बेहतर रुख पाएंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए विशेष रुप से छात्र अपने आप को अब बेहतर तरीके से देख पाएंगे. अपने लिए उचित निर्णय कर पाने से आत्मविश्वास भी जागेगा. अचानक से लाभ के मौके मिलेंगे. लेकिन धन खर्च अभी भी रहने वाला है. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
मीन राशि
अब बात करते हैं मीन राशि की तो आपके लिए ये समय अपने रुके हुए कामों में तेजी को प्रदान करने वाला होगा. संतान की ओर से थोड़ा चिंता रह सकती है लेकिन स्थिति नियंत्रण में रहेगी. आप अपने आप को अधिक आध्यात्मिक पाएंगे. स्वास्थ्य में सुधार का समय होगा.