myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Medini Jyotish: know how it predict and solves the secrets of natural disasters

क्या है मेदिनी ज्योतिष, जानें कैसे सुलझते हैं इस से प्राकृतिक आपदाओं के रहस्य

Myjyotish expert Updated 20 Jul 2021 01:55 PM IST
मेदिनी ज्योतिष
मेदिनी ज्योतिष - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिष विधा एक ऎसी विधा है जो अपने में सभी समस्याओं की उत्पत्ति एवं उनकी समाप्ति का हल भी देती है. समय-समय पर विश्व भर में किसी न किसी प्रकार की प्राकृत्तिक आपदाएं आती ही रहती हैं जिनके द्वारा जान-माल की हानि होती है. ऎसे में इन आपदाओं के बारे में अगर हम ज्योतिष द्वारा पूर्वानुमान लगा सकें तो काफी हद तक मदद मिल सकती है.

मुंडेन ज्योतिष इसी तथ्य को समझने की ओर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. मुण्डेन जिसे हम मेदीनी ज्योतिष के नाम से भी जानते हैं इसके द्वारा हमें काफी हद तक प्राकृतिक आपदाओं एवं मौसम से संबंधित अनेकों बदलावों को पूर्व में ही जान सकते हैं. ज्योतिष में प्राकृतिक आपदाओं के विषय को समझने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को बताया गया है. जिसमें ग्रहों की युति उनकी अंशात्मक स्थिति एवं ग्रहण इत्यादि का प्रभाव जैसे तथ्य सामने रखते हुए घटनाओं को समझने की कोशिश की जाती है.

यहां मैं सबसे पहले ऎसी ही कुछ तथ्य आपके समक्ष प्रस्तुत करने जा रही हूं जिनके द्वारा प्राकृत्तिक आपदाओं के रहस्य को समझने में काफी मदद मिल सकती है. जो इस प्रकार हैं. प्राकृतिक आपदाओं में शनि, राहु-केतु, मंगल, गुरू जैसे ग्रहों की भूमिका बहुत मुख्य होती है

आपके जीवन की हर समस्या होगी पल भर में हल, बात करें एक्स्पर्ट्स से

मंगल जब भी पृथ्वी के निकट आता है तब तापमान में बढ़ोत्तरी जैसी समस्या के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलते हैं. जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं.

सूर्य पर जब धब्बे दिखाई देते हैं तो उस समय पानी दूषित होकर कीचड़नुमा हो सकता है और रेतीले तूफानों का प्रकोप भी बढता देखा जा सकता है. यदि किसी वर्ष सूर्य और शनि विशेषतौर पर कर्क और मकर राशि में हों तो वह समय जल से संबंधित विकट समस्या उत्पन्न करता है.

बुध के राशि परिवर्तन समय के दौरान मौसम में बदलाव होना सामान्य बात है वहीं बुध के नक्षत्र आश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्रों में अत्यधिक दुखद घटनाओं के होने की स्थिति भी देखी गई है.

मौसम की स्थिति निर्धारण में सूर्य और बृहस्पति की भूमिका निर्णायक रहती है. बृहस्पति का मकर राशि में प्रवेश वातावरण में अवरोध की स्थिति लाता है.

जब भी शनि ग्रह  मंगल, राहु-केतु के नजदीक से गुजरता है तो उस समय भूकंप और प्राकृत्तिक आपदाओं की स्थिति देखी जा सकती है.

राहु जब भी शनि या मंगल से युति करता और 6,8,12 में संबंध बनाता है तो स्थिति अनियंत्रित होती देखी जा सकती है.

ग्रहण से 6 माह पहले और 6 माह बाद तक इसके बूरे प्रभाव देखने को मिलते हैं. ग्रहण का प्रभाव उन देशों पर ज्यादा देखा जाता है जहां यह दृष्ट होता है. यदि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण 14 दिनों के अंतरला में ही दृष्ट हो जाएं तो यह स्थिति बेहद चिंताजनक होती है.

रोहीणी नक्षत्र में शनि का गोचर रोहिणी शकट भेदन योग बनाता है जिसके कारण आकाल-भूखमरी जैसी प्राकृत्तिक आपदाओं का प्रभाव पड़ता है. और ये स्थिति प्रथम विश्व युद्ध के दौरान, 1942-1943 के समय के दौरान बंगाल में अकाल का पडना के रूप में देखी जा सकती है. ऎसी ही अनेकों घटनाएं हम मेदिनी ज्योतिष के जरिये से समझ सकते हैं. मेदिनी ज्योतिष एक अत्यंत ही गणनात्मक प्रक्रिया है जिसमें छोटी से छोटी गणनाओं पर भी विशेष निगाह रखने की आवश्यकता होती है. इसी संदर्भ में हम जब सूर्य के आर्द्रा नक्षत्र प्रवेश की बात होती है तो यह मेदिनी का ही एक विषय भी बनता है और मौसम-वातावरण के संदर्भ में विभिन्न बातें दर्शाता है.


ये भी पढ़े :

कौन-सा ग्रह ला रहा है आपके जीवन में हलचल, जन्म कुंडली देखकर जानें ग्रह दशा

घर से ही बाबा अमरनाथ के रुद्राभिषेक से शिवजी भरेंगे झोली, अभी रजिस्टर करें

इस सावन ब्राह्मणों से कराएँ महाकाल का सामूहिक अभिषेक, अपने घर से ही पूजन करने के लिए अभी रजिस्टर करें
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X