Mars Transit : मंगल करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों को मिल सकता है विशेष लाभ
- फोटो : google
ग्रहों के बदलाव की स्थिति में मंगल का राशि बदलाव अब कन्या राशि में होगा. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह 18 अगस्त को राशि परिवर्तन करने वाले हैं. मंगल इस समय कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस, पराक्रम से भरपूर माना जाता है और कन्या राशि को समर्पण पोषण से संपन्न राशि माना गया है. अब एक अग्नि तत्व से युक्त ग्रह का इस राशि में आना कुछ तेजी के बदलावों के साथ दूरगामी प्रभावों का सूचक भी होगा. मंगल सिंह राशि से निकल कर कन्या में जाने वाले हैं इसका प्रभाव सभी राशियों पर होगा लेकिन मुख्य रुप से यह प्रभाव मेष राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि कन्या राशि तथा मीन राशि वालों के लिए अधिक होगा. इस समय उत्साह की वृद्धि के साथ भाग्य का साथ मिलने की संभावना भी अधिक होगी. आइए जानते हैं मंगल के कन्या राशि में प्रवेश करने से किन राशियों पर होगा इसका विशेष प्रभाव.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
मंगल के गोचर से इन राशियों को लाभ मिलेगा
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
मेष राशि
मेष राशि वालों को इस समय अपने लिए सोचने का अवसर मिलेगा. इस राशि में मंगल छठे भाव में गोचर करेगा. ऐसे में इस राशि के जातकों को शुभ फल मिल सकता है. स्वास्थ्य में चली आ रही परेशानियां भी दूर होंगी. कानूनी मामलों में पक्ष की स्थिति सहायक होगी. प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होने के साथ साथ कुछ अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के स्वभाव में तेजी दिखाई देगी. कई चीजों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. भाग्य का साथ मिलने से हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. इस समय अपनी कार्यकुशलता द्वारा बेहतर परिणाम देख सकते हैं. ट्रैवलिंग का समय होगा नए कार्यों को करने का मौका होगा. भाई बहनों को लेकर कुछ चिंता भी इस समय हो सकती है. धन लाभ हो सकता है. कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना हो सकती है.
नाग पंचमी पर परिवार मे सुख एवं समृद्धि प्राप्ति करने का एक मात्र उत्तम दिन, घर बैठे कराएं पूजा नागवासुकि मंदिर, प्रयागराज - 21 अगस्त 2023
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को कुछ लाभ के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक रुप से मेलजोल से नए संबंध विकसित होंगे. प्रेम के मामले में आप अपने साथी को आकर्षित करने में सफल रहने वाले हैं. किसी का के द्वारा लाभ के साथ साथ यात्रा का भी मौका मिल सकता है. कारोबार तेजी से बढ़ेगा. धन-संपदा में वृद्धि होगी. आपने अपने करियर को लेकर जो सपना देखा है वह अब पूरा हो सकता है.