myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mars Transit 2024: Mars in Pisces may bring wealth to zodiac signs.

Mars Transit 2024 : मंगल का मीन राशि में गोचर इन राशियों को कर सकता है मालामाल

Acharya Rajrani Sharma Updated 22 Apr 2024 09:56 AM IST
Mars Transit
Mars Transit - फोटो : myjyotish

खास बातें

Mars Transit These zodiac signs :   मंगल अब मीन राशि में होंगे. मीन राशि में मंगल का होना जल और अग्नि का मिश्रण होगा. एक अग्नि तत्व युक्त ग्रह है जो जल तत्व वाली मीन राशि के साथ होगा. इस समय कुछ रोमांचक एवं आर्थिक बदलाव के संकेत सप्ष्ट होंगे.
 
विज्ञापन
विज्ञापन
 Mars Transit These zodiac signs :   मंगल अब मीन राशि में होंगे. मीन राशि में मंगल का होना जल और अग्नि का मिश्रण होगा. एक अग्नि तत्व युक्त ग्रह है जो जल तत्व वाली मीन राशि के साथ होगा. इस समय कुछ रोमांचक एवं आर्थिक बदलाव के संकेत सप्ष्ट होंगे.
 
Mars Transit in Pisces  : अप्रैल के जाते जाते मंगल भी अब कुंभ को अलविदा कहने वाले हैं ओर इस माह अप्रैल में मंगल मीन में होंगे. मंगल का मीन राशि गोचर होगा काफी महत्वपूर्ण. राशि में बड़ा बदलाव होने का असर सभी पर होगा. ग्रहों के सेनापति मंगल ने मीन राशि में प्रवेश करके कुछ को करेंगे मालामाल और कुछ राशि वालों को विशेष ध्यान देने के लिए कह सकते हैं. 

अयोध्या के सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान (जन्मोत्सव) पर जीवन में समृद्धि और सफलता की प्राप्ति चढ़ाए चोला, प्रसाद पाए हनुमान जी का आशीर्वाद 23 अप्रैल 2024

मंगल ग्रह मीन राशि में प्रवेश कर चुका है, इन राशि वालों को अपने गुस्से और खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को एक विशेष ग्रह माना गया है.  मंगल का मीन राशि में गोचर कई चीजों के लिए खास समय होगा. इस दौरान इन राशि वालों को नौकरी, करियर, सेहत और इन चीजों पर विशेष ध्यान देना होगा. इसी के सतह काम में बदलाव होंगे. धैर्य थोड़ा बेहतर होगा लेकिन फिर भी फैसलों को लेना जल्दबाजी में गलत रहेगा. 

मंगल को ज्योतिष में साहस, भूमि, युद्ध और तकनीक का कारक माना जाता है. जब मंगल राशि बदलता है तो इसका असर मेष से मीन तक के लोगों पर होता है. मंगल देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. 

मेष राशि 

मंगल का गोचर आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला होगा. लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. अनावश्यक खर्चों पर रोक लगानी होगी, अन्यथा घर का बजट बिगड़ सकता है.

वृष राशि 

क्रोध से दूर रहने का प्रयास करें. खुद को शांत रखने की कोशिश करें. शत्रु सक्रिय रहेंगे और नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. अनैतिक कार्य करने से बचें.

मिथुन राशि 

धन संचय करने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ज्यादा पैसा खर्च करने से मानसिक तनाव भी हो सकता है. इस स्थिति से बचने का प्रयास करें.

हनुमान (जन्मोत्सव) पर सर्वबाधा निवारण और मनोकामाना पूर्ण करने हेतु महाबली हनुमान की पूजा और पाएं शत्रुओं के संकट से मुक्ति 23 अप्रैल 2024

कर्क राशि 

इस समय पर नीति बनाकर महत्वपूर्ण कार्य करने से सफलता मिलने की संभावना बन सकती है. आपको सम्मान मिल सकता है. क्रोध और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें.

सिंह राशि

आपके लिए सफलता का समय होगा. बाहरी मोर्चे सफलता देंगे. योजना बनाकर कार्य करें. समय के महत्व को समझना होगा. धन के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी.

कन्या राशि

नया काम शुरू कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा साबित कर सकते हैं. बॉस से सहयोग मिलेगा. गलत आदतों से दूर रहने का प्रयास करें.

तुला राशि 

मंगल का प्रभाव आपको भावनात्मक स्तर पर प्रभवैत करने वाला होगा. अपने फैसलों पर पुनर्विचार कर सकते हैं. 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए ये गोचर कार्यों परियोजनाओं को एक बार फिर से लागू करने कि ओर निर्देश देगा. 

धनु राशि 

मंगल का यह गोचर धनु राशि वालों को अपने परिवार में नए लोगों के आगमन का संकेत देगा और साथ में आध्यात्मिक गतिविधियों को दे सकता है. 

मकर राशि 

मकर राशि के लिए मंगल का मीन गोचर इच्छाओं में विलंब को दर्शाता है. काम बनने में समय लग सकता है. मित्रों का सहयोग बना रहेगा.

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के लिए ये गोचर नए अनुसंधान में शामिल होने का मौका देगा. आय के स्त्रोत अब बढ़ सकते हैं. 

मीन राशि 

मीन राशि वालों के लिए इस समय भ्रमण का समय होगा स्वास्थ्य के मामले में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X